
ODI World Cup India. जिस तरह से भारत ने पाकिस्तान (India vs Pakistan) में होने एशिया कप (Asia Cup) में खेलने से इंकार किया है। उसी तरह से पाकिस्तान भी भारत में होने वाले वनडे विश्वकप (ODI World Cup) में भारत में नहीं खेलने की प्लानिंग कर रहा है। रिपोर्ट्स की मानें तो आईसीसी यह कोशिश कर रहा है कि दोनों देशों के मुकाबले बांग्लादेश में आयोजित किए जाएं। वहीं पाकिस्तान अपने सारे लीग मैच कहां खेलेगा, इसे लेकर अभी तक कोई निर्णय नहीं हुआ है।
भारत नहीं आएगी पाकिस्तानी टीम
क्रिकेट से जुड़ी वेबसाइट की रिपोर्ट ने दावा किया है कि पाकिस्तान की टीम इस साल भारत में होने वाले वनडे विश्वकप में खेलने के लिए भारत नहीं आने वाली है। यदि ऐसा हुआ तो दोनों देशों के मुकाबले बांग्लादेश में खेले जा सकते हैं। लेकिन यह क्लियर नहीं हुआ है कि भारत और पाकिस्तान के मैच बांग्लादेश में होंगे लेकिन पाकिस्तान के बाकी मुकाबले कहां खेले जाएंगे। अगर यह दोनों देश फाइनल तक पहुंच गए तो क्या फाइनल मैच भारत में खेला जाएगा या नहीं। इन सभी सवालों के जवाब आईसीसी को ढूंढने हैं और जल्द ही आईसीसी कोई बड़ा ऐलान कर सकता है।
एशिया कप से बढ़ी है दोनों देशों में तकरार
बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने पिछले साल के अंत में यह बयान दिया था कि भारतीय टीम एशिया कप खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी। इसके बाद तो दोनों देशों के बीच क्रिकेटीय रिश्ते खटाई में पड़ गए और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ऐलान कर दिया कि भारत नहीं आएगा तो हम भी भारत में खेलने के लिए नहीं जाएंगे। यह मुद्दा अब आईसीसी के पाले में है और दोनों देशों के बीच एशिया कप के मुकाबले संभवतः बांग्लादेश, यूएई या फिर श्रीलंका में खेले जा सकते हैं। लेकिन उम्मीद यही है कि दोनों के मुकाबले बांग्लादेश में ही खेले जाएंगे।
यह भी पढ़ें