विराट कोहली को घमंडी समझते थे उनके जिगरी यार एबी डिविलियर्स, पहली मुलाकात को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान

Published : Mar 29, 2023, 08:06 AM IST
AB de Villiers virat kohli friendship

सार

एबी डिविलियर्स और विराट कोहली की दोस्ती से हम भली भांति वाकिफ हैं। लेकिन हाल ही में डिविलियर्स ने विराट को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया और उन्हें घमंडी कहा।

स्पोर्ट्स डेस्क : इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन की शुरुआत 31 मार्च से होने वाली है और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाड़ी इसकी तैयारी भी जोरों शोरों से कर रहे हैं, क्योंकि अब तक उन्होंने एक भी खिताब अपने नाम नहीं किया है। टीम के मिस्टर 360 एबी डिविलियर्स भले ही क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, लेकिन अभी भी वह आरसीबी का हिस्सा है। इस बीच उन्होंने एक चौंकाने वाला बयान विराट कोहली को लेकर दिया।

विराट कोहली को घमंडी समझते थे डिविलियर्स

हाल ही में आरसीबी के पॉडकास्ट में क्रिस गेल के साथ बातचीत में एबी डिविलियर्स ने विराट कोहली के साथ अपनी पहली मुलाकात को याद किया और बताया कि जब वह विराट से पहली बार मिले तो उन्हें लगा कि वह काफी घमंडी और गुस्सैल है। उन्होंने आगे कहा कि बाद में मुझे विराट को नजदीक से जानने का मौका मिला और यह धारणा मेरी तुरंत बदल गई।

2011 से है दोनों की दोस्ती

विराट कोहली और एबी डिविलियर्स की दोस्ती की बात करें तो 2011 से दोनों एक दूसरे के दोस्त हैं। आईपीएल में एक दशक से एक टीम में खेलने के अलावा दोनों भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट में दो अलग-अलग टीमों के लिए खेलते हैं, लेकिन विराट अपने हर सुख दुख में एबी डिविलियर्स को जरूर शामिल करते हैं और मैदान के बाहर बहुत अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं।

ऐसा रहा एबी की IPL करियर

एबी डिविलियर्स के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने आरसीबी के लिए 184 मैच में 5,162 रन अपने नाम किए हैं। इतना ही नहीं पिछले साल रिटायरमेंट के बाद इस साल उन्हें हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया है और उनकी जर्सी नंबर 17 को भी उनके योगदान के सम्मान में रिटायर कर दिया गया है। बता दें कि आरसीबी अपना पहला मुकाबला 2 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ चेन्नई के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेलेगी।

और पढ़ें- एथनिक लुक में कमाल लगती है मिसेज धोनी, देखें साक्षी की 10 खूबसूरत तस्वीरें

PREV

Recommended Stories

IPL Auction 2026: वो 5 खिलाड़ी जिनपर RCB लुटा सकती हैं खूब पैसे
IND vs SA 3rd T20i: भारतीय Playing XI से 3 खिलाड़ियों का पत्ता साफ! गुस्से में गंभीर, खूंखार टीम तैयार