महिला प्रीमियर लीग का पहला सीजन शानदार सफलता के साथ समाप्त हो गया। पहले सीजन में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन उतना दमदार नहीं रहा, जितना विदेशी खिलाड़ियों ने जलवा दिखाया। लेकिन यह टूर्नामेंट भारतीय महिला क्रिकेट के बेहतर भविष्य की उम्मीद जगाता है।
Women IPL 2023. महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन का शानदार आगाज हुआ और भारतीय क्रिकेट के बेहतर भविष्य की उम्मीद के साथ यह समाप्त हुआ। यह भी कहा जा सकता है कि पहला सीजन थोड़ा जल्दबादी में खेला गया, जिसकी वजह से सुधार की कुछ गुंजाइश बची हुई है। मुंबई के दो स्टेडियम में सभी मैच खेले गए जिसमें विदेशी सितारों ने शानदार प्रदर्शन किया हालांकि भारतीय खिलाड़ी साइका इशाक ने अपनी स्पिन गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया।
हरमनप्रीत कौर जीता पहला टाइटल
महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन में कुल 5 टीमों ने हिस्सा लिया और भारतीय खिलाड़ी हरमनप्रीत कौर ने पहले टाइटल पर कब्जा जमाया। टूर्नामेंट की शुरूआत 200 प्लस रनों के साथ हुई क्योंकि मैदान की बाउंड्री 42 से 44 मीटर छोटी थी। मुंबई की खिलाड़ी हेली मैथ्यूज ने टूर्नामेंट में कुल 16 विकेट चटकाए और पर्पल कैप की हकदार बनीं। वहीं नैट सीवर ब्रंट ने चार हाफ सेंचुरी के दम पर प्रतियोगिता में सबसे ज्यादा 332 रन बनाए और ऑरेंज कैप पर कब्जा किया। भारतीय खिलाड़ियों में मुंबई की साइका इशाक ने 15 विकेट चटकाए। वहीं आरसीबी की श्रेयंका पाटिल और 20 साल की कनिका आहूजा ने विस्फोटक पारियां खेलकर अपनी छाप छोड़ी।
अंजान खिलाड़ियों को मिले मौके
मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने यह कहा कि कई अंजान भारतीय खिलाड़ियों को मौके मिले और उन्होंने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। अमनजीत कौर, जे कलिता जैसी खिलाड़ियों ने अपनी फील्डिंग से प्रभावित किया। हरमनप्रीत ने कहा कि युवा और अनकैप्ड खिलाड़ी इस अनुभव से बहुत कुछ सीखेंगी। दिल्ली की चीफ कोच जोनाथन बेट ने युवा भारतीय प्लेयर्स को अपनी फिटनेस पर ध्यान देने का मैसेज दिया। मुंबई की टीम ने जहां खिताब पर कब्जा किया, वहीं आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना कोई कमाल नहीं दिखा पाई।
इन खिलाड़ियों ने किया प्रेरित
आरसीबी की स्मृति मंधाना के साथ ही एलिस पेरी, हीथर नाइट, सोफी डिवाइन, रेणुका सिंह और मेगन शट्ट जैसी खिलाड़ी रहीं लेकिन वे टीम को प्रेरित नहीं कर पाईं। लेकिन यह माना जा रहा है कि स्मृति मंधाना आने वाले वक्त में बेहतर प्रदर्शन करेंगी और टीम इंडिया के लिए अच्छी कप्तान साबित होंगी। यह देखना बाकी है कि आरसीबी पहले सीजन के बाद कैसे रिएक्ट करती है। वहीं मुंबई की हरमनप्रीत कौर और दिल्ली कैपिटल्स की मेग लेनिंग ने आगे बढ़कर टीम को प्रेरित किया। दिल्ली की उप-कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स के साथ भी ऐसा ही रहा। दाएं हाथ की यह बल्लेबाज एक अर्धशतक भी नहीं बना पाईं लेकिन कुछ शानदार कैच जरूर पकड़े।
यह भी पढ़ें