BCCI की सेंट्रल कांट्रैक्ट लिस्ट से कौन क्रिकेटर हुआ OUT? ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को मिला सबसे बड़ा फायदा

Published : Mar 27, 2023, 12:29 PM ISTUpdated : Mar 27, 2023, 12:37 PM IST
team india

सार

बीसीसीआई की सेंट्रल कांट्रैक्ट लिस्ट (BCCI Contract List) जारी कर दी गई है। इस लिस्ट के अनुसार अजिंक्य रहाणे, इशांत शर्मा, रिद्धिमान साहा, दीपक चाहर जैसे खिलाड़ियों को पूरी तरह से बाहर कर दिया गया है। 

BCCI Contract List. बीसीसीआई की सेंट्रल कांट्रैक्ट लिस्ट (BCCI Contract List) जारी कर दी गई है। इस लिस्ट के अनुसार अजिंक्य रहाणे, इशांत शर्मा, रिद्धिमान साहा, दीपक चाहर जैसे खिलाड़ियों को पूरी तरह से बाहर कर दिया गया है। बीसीसीआई ने जो लिस्ट जारी की है, उसके अनुसार सबसे बड़ा फायदा ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को हुआ है। रविंद्र जडेजा अब ए प्लस लिस्ट में शामिल कर लिए गए हैं क्योंकि क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में रविंद्र जडेजा का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है।

किस खिलाड़ी को क्या मिला

बीसीसीआई की सेंट्रल कांट्रैक्ट लिस्ट में रविंद्र जडेजा को फायदा मिला है तो केएल राहुल जैसे खिलाड़ी को नुकसान भी हुआ है। केएल राहुल को अब ए कैटेगरी से निकालकर बी कैटेगरी में डाल दिया गया है। इसके अलावा कई ऐसे भी खिलाड़ी हैं जिन्हें कांट्रैक्ट लिस्ट से पूरी तरह से बाहर कर दिया गया है। इनमें भुवनेश्वर कुमार, अजिंक्य रहाणे, ईशांत शर्मा, रिद्धिमान साहा, दीपक चाहर और हनुमा विहारी का नाम शामिल है। इनमें चौंकाने वाला नाम दीपक चाहर का है क्योंकि वे अभी युवा खिलाड़ी हैं लगातार टीम में चयन होता रहा है। वहीं भारत की टेस्ट टीम के अहम सदस्य हनुमा विहारी भी लिस्ट से गायब हो चुके हैं।

बीसीसीआई की सेंट्रल कांट्रैक्ट लिस्ट

ग्रेड ए प्लस- रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, रविंद्र जडेजा।

ग्रेड ए- हार्दिक पंड्या, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, रिषभ पंत, अक्षर पटेल।

ग्रेड बी- चेतेश्वर पुजारा, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मोहम्मद सिराज, सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल।

ग्रेड सी- उमेश यादव, शिखर धवन, शार्दूल ठाकुर, ईशान किशन, दीपक हुडा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह और केएस भरत।

शिखर धवन सेंट्रल कांट्रैक्ट लिस्ट में शामिल

बीसीसीआई की सेंट्रल कांट्रैक्ट लिस्ट में सबसे ज्यादा चौंकाने वाला नाम शिखर धवन का है क्योंकि वे अभी भी बीसीसीआई के लिस्ट में जगह पाने में कामयाब रहे हैं। इसके अलावा दीपक हुडा, केएस भरत, अर्शदीप सिंह भी लिस्ट में हैं। यह सभी खिलाड़ी ग्रेड सी में हैं। भारतीय टीम के बेहतर ओपनर माने जाने वाले शुभमन गिल अभी भी बीसीसीआई की ग्रेड सी लिस्ट में जगह पा सके हैं।

यह भी पढ़ें

कौन हैं भगवानी देवी डागर? 95 साल की उम्र में गोल्ड मेडल जीतकर रचा इतिहास

 

 

PREV

Recommended Stories

IND vs SA, 3rd ODI: विशाखापट्टनम का मैदान भारत के लिए आसान पिच या बड़ा चैलेंज? जानें रिकार्ड
2025 में पाकिस्तान में सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 5 क्रिकेटर