'जीतना कैसा लगता है आज हुआ एहसास...' हाथ में WPL 2023 ट्रॉफी लेकर मुंबई की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने दी इमोशनल स्पीच

वूमेंस प्रीमियर लीग के पहले सीजन का खिताब मुंबई इंडियंस ने अपने नाम किया। जिसकी कप्तानी भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर के हाथों में थी। इस जीत के बाद हरमनप्रीत ने इसे एक सपना बताया।

स्पोर्ट्स डेस्क : वूमेंस प्रीमियर लीग के पहले सीजन का समापन हो चुका है। इसका फाइनल मैच दिल्ली कैपिटल्स महिला और मुंबई इंडियंस महिला के बीच खेला गया। इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टीम ने 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज की और पहला खिताब अपने नाम किया। इस जीत के बाद मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमन प्रीत कौर ने एक मोटिवेशनल और इमोशनल स्पीच दी और कहा कि यह किसी सपने जैसा है।

जीत के बाद क्या बोली हरमनप्रीत

Latest Videos

वूमेंस प्रीमियर लीग का खिताब जीतने के बाद मुंबई इंडियंस महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि "यह एक शानदार अनुभव रहा है। हम इतने सालों से WPL का इंतजार कर रहे थे। पूरे ड्रेसिंग रूम में सभी ने इसका आनंद लिया। यह सभी के लिए एक सपने जैसा है। उन्होंने आगे कहा कि कई लोग पूछते थे कि डब्ल्यूपीएल कब आएगा और वह दिन आ गया और हम बहुत खुश और गौरवान्वित हैं कि हमने इस सीजन का पहला टाइटल अपने नाम किया।

जीतना कैसा होता है आज महसूस किया

हरमनप्रीत कौर ने आगे कहा कि यह हम सभी के लिए एक स्पेशल मोमेंट है। उन्होंने कहा कि मैं लंबे समय से इंतजार कर रही थी और आज मुझे पता चला कि जितना कैसा लगता है। हम पॉजिटिव होने के बारे में बात करते रहते हैं और हमने अपनी प्लान को वास्तव में अच्छी तरह से एग्जीक्यूट किया। यही कारण है कि आज हम यहां खड़े हैं।

ऐसा रहा मुंबई बनाम दिल्ली का मैच

मुंबई इंडियंस महिला टीम और दिल्ली कैपिटल्स महिला टीम के बीच हुए डब्ल्यूपीएल के फाइनल मुकाबले की बात की जाए तो दिल्ली कैपिटल्स के 132 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम 23 रन पर अपने दो विकेट गंवा चुकी थी। इसके बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर और नैट सिवर ब्रंट ने तीसरे विकेट के लिए 50 रनों की शानदार पार्टनरशिप की और अपनी टीम को जीत की ओर ले गई। हालांकि, हरमनप्रीत कौर ने 37 रनों की पारी खेली और रन आउट हो गई। इसके बाद नैट सिवर ब्रंट ने 60 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए अपनी टीम को 7 विकेट से शानदार जीत दिलाई।

और पढ़ें- कौन हैं भगवानी देवी डागर? 95 साल की उम्र में गोल्ड मेडल जीतकर रचा इतिहास

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
एकनाथ शिंदे या देवेंद्र फडणवीस... कौन होगा महाराष्ट्र का अगला सीएम? डिप्टी सीएम ने साफ कर दी तस्वीर
'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार