BCCI की अपील पर चेंज हुई इंदौर पिच की रेटिंग, अब ICC ने पिच को लेकर यह बात कही

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गए तीसरे टेस्ट मैच की रेटिंग में बदलाव किया गया है। पहले इस खराब पिच बताया गया था लेकिन बीसीसीआई की पहले के बाद अब इसे औसत से नीचे की रेटिंग दी गई है।

 

Indore Pitch Rating. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गए तीसरे टेस्ट मैच की रेटिंग में बदलाव किया गया है। पहले इस खराब पिच बताया गया था लेकिन बीसीसीआई की पहले के बाद अब इसे औसत से नीचे की रेटिंग दी गई है। बीसीसीआई ने आईसीसी की पिच एंड ऑउटफील्ड मॉनिटरिंग प्रोसेस को पिच की रेटिंग बदलने की अपील की थी जिसके बाद यह फैसला लिया गया है।

कौन था समिति में शामिल

Latest Videos

आईसीसी की इस समिति में आईसीसी के जनरल मैनेजर वसीम खान, क्रिकेट कमेटी के मेंबर रोजर हार्पर ने तीसरे टेस्ट मैच के फुटेज देखे और उसके बाद यह निर्णय लिया गया। समिति ने पाया कि मैच रेफरी द्वारा गाइडलाइन को फॉलो किया गया। हालांकि यह पाया गया था कि पिच पर सही उछाल नहीं थी जिसकी वजह से इसे पूअर कैटेगरी में डाला गया था। बाद में अपील पैनल ने माना कि पिच को खराब की जगह औसत से नीचे की कैटेगरी देनी चाहिए।

क्या है आईसीसी की पिच एंड ऑउटफील्ड मॉनिटरिंग प्रोसेस

आईसीसी की पिच एंड ऑउटफील्ड मॉनिटरिंग प्रोसेस की शुरूआत जनवरी 2018 से की गई थी। यदि किसी पिच को डिमेरिट प्वाइंट दिया जाता है तो यह प्रोसेस अपनाया जाता है। किसी पिच को 1 डिमेरिट प्वाइंट दिया जाता है तो उसे औसत से नीचे माना जाता है। किसी पिच को 3 से 5 डिमेरिट प्वाइंट दिया जाता है तो उसे खराब और खेलने के लिए अनफिट माना जाता है। यदि कोई डिमेरिट प्वाइंट नहीं मिलता तो पिच को औसत से नीचे माना जाता है। लेकिन 2 और 5 डिमेरिट प्वाइंट की वजह से पिच को खेलने के लिए योग्य नहीं माना जाता है। कोई डिमेरिट प्वाइंट नहीं मिलता तो पिच को अगले पांच साल तक खेलने के लिए योग्य माना जाता है।

यह भी पढ़ें

BCCI की सेंट्रल कांट्रैक्ट लिस्ट से कौन क्रिकेटर हुआ OUT? ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को मिला सबसे बड़ा फायदा

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Anmol Bishnoi Arrest News: पुलिस के जाल में कैसे फंसा Lawrence Bishnoi का भाई?
BJP प्रत्याशी पर उमड़ा लोगों का प्यार, मंच पर नोटों से गया तौला #Shorts
G20 समिट में इटली पीएम मेलोनी से मिले मोदी, देखें और किन-किन राष्ट्राध्यक्षों से हुई मुलाकात
दिल्ली-NCR में प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दे दिया बड़ा आदेश, जानें क्या-क्या कहा
रूस ने बदले नियम, कहा- बैलिस्टिक मिसाइल के जवाब में होगा न्यूक्लियर हमला