BCCI की अपील पर चेंज हुई इंदौर पिच की रेटिंग, अब ICC ने पिच को लेकर यह बात कही

Published : Mar 27, 2023, 01:33 PM IST
indore

सार

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गए तीसरे टेस्ट मैच की रेटिंग में बदलाव किया गया है। पहले इस खराब पिच बताया गया था लेकिन बीसीसीआई की पहले के बाद अब इसे औसत से नीचे की रेटिंग दी गई है। 

Indore Pitch Rating. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गए तीसरे टेस्ट मैच की रेटिंग में बदलाव किया गया है। पहले इस खराब पिच बताया गया था लेकिन बीसीसीआई की पहले के बाद अब इसे औसत से नीचे की रेटिंग दी गई है। बीसीसीआई ने आईसीसी की पिच एंड ऑउटफील्ड मॉनिटरिंग प्रोसेस को पिच की रेटिंग बदलने की अपील की थी जिसके बाद यह फैसला लिया गया है।

कौन था समिति में शामिल

आईसीसी की इस समिति में आईसीसी के जनरल मैनेजर वसीम खान, क्रिकेट कमेटी के मेंबर रोजर हार्पर ने तीसरे टेस्ट मैच के फुटेज देखे और उसके बाद यह निर्णय लिया गया। समिति ने पाया कि मैच रेफरी द्वारा गाइडलाइन को फॉलो किया गया। हालांकि यह पाया गया था कि पिच पर सही उछाल नहीं थी जिसकी वजह से इसे पूअर कैटेगरी में डाला गया था। बाद में अपील पैनल ने माना कि पिच को खराब की जगह औसत से नीचे की कैटेगरी देनी चाहिए।

क्या है आईसीसी की पिच एंड ऑउटफील्ड मॉनिटरिंग प्रोसेस

आईसीसी की पिच एंड ऑउटफील्ड मॉनिटरिंग प्रोसेस की शुरूआत जनवरी 2018 से की गई थी। यदि किसी पिच को डिमेरिट प्वाइंट दिया जाता है तो यह प्रोसेस अपनाया जाता है। किसी पिच को 1 डिमेरिट प्वाइंट दिया जाता है तो उसे औसत से नीचे माना जाता है। किसी पिच को 3 से 5 डिमेरिट प्वाइंट दिया जाता है तो उसे खराब और खेलने के लिए अनफिट माना जाता है। यदि कोई डिमेरिट प्वाइंट नहीं मिलता तो पिच को औसत से नीचे माना जाता है। लेकिन 2 और 5 डिमेरिट प्वाइंट की वजह से पिच को खेलने के लिए योग्य नहीं माना जाता है। कोई डिमेरिट प्वाइंट नहीं मिलता तो पिच को अगले पांच साल तक खेलने के लिए योग्य माना जाता है।

यह भी पढ़ें

BCCI की सेंट्रल कांट्रैक्ट लिस्ट से कौन क्रिकेटर हुआ OUT? ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को मिला सबसे बड़ा फायदा

 

 

PREV

Recommended Stories

IND vs SA, 3rd ODI: विशाखापट्टनम का मैदान भारत के लिए आसान पिच या बड़ा चैलेंज? जानें रिकार्ड
2025 में पाकिस्तान में सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 5 क्रिकेटर