एशिया कप कंट्रोवर्सी: आईसीसी की बड़ी बैठक, हरभजन बोले- ' पाकिस्तान के लोग अपने देश में सुरक्षित नहीं फिर भारत क्यों खतरा उठाए'

एशिया कप 2023 की मेजबानी को लेकर आईसीसी की बड़ी बैठक हो रही है। इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने हमला बोला है। भज्जी ने कहा कि पाकिस्तान के लोग तो अपने ही देश में सुरक्षित नहीं हैं।

 

Asia Cup Controversy. एशिया कप 2023 की मेजबानी पाकिस्तान के पास रहेगी या नहीं, इस मुद्दे पर आईसीसी की बड़ी बैठक है। इस बीच भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज रहे हरभजन सिंह ने पाकिस्तान पर तीखा हमला बोला है। हरभजन ने कहा कि पाकिस्तान के लोग जब अपने ही देश में सुरक्षित नहीं हैं तो भारत क्यों खतरा उठाने पाकिस्तान जाएगा। भज्जी ने यह भी कहा कि पाकिस्तान कई बार भारत को डराने की कोशिश कर चुका है।

पाकिस्तान जाने में खतरा

Latest Videos

टीम इंडिया के शानदार खिलाड़ी रहे हरभजन सिंह ने कहा कि अगर पाकिस्तान में एशिया कप का आयोजन किया जाता है तो भारत को वहां जाने का खतरा नहीं उठाना चाहिए। कहा कि जब पाकिस्तान के लोग खुद ही अपने देश में सिक्योर नहीं हैं तो भारत भला यह खतरा क्यों उठाने जाएगा। भज्जी ने कहा कि पाकिस्तान न जाने की बात हुई पाकिस्तान क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भारत को धमकी भी दी।

बीसीसीआई कर चुका है मना

बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने पिछले साल ही यह क्लियर कर दिया था कि भारतीय टीम पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी। भारत-पाकिस्तान के मैच न्यूट्रल वेन्यू पर होने चाहिए। वहीं पाकिस्तान ने यह कहा कि टीम इंडिया अगर पाकिस्तान नहीं आती है तो पाकिस्तान की टीम भी वनडे विश्व कप खेलने भारत नहीं जाएगी। हालांकि अभी आईसीसी की बैठक में यह फैसला लिया जाना है कि सुरक्षा को देखते हुए एशिया कप का आयोजन किसी न्यूट्रल जगह पर होगा या नहीं।

18-19 को आईसीसी की मीटिंग

18 और 19 मार्च को आईसीसी की एग्जीक्यूटिव कमेटी और बोर्ड मीटिंग होनी है। इसमें सभी क्रिकेट बोर्ड के अधिकारी हिस्सा ले रहे हैं। इस मीटिंग में भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे टकराव पर भी बातचीत की जाएगी। इसके साथ ही अफगानिस्तान में क्रिकेट के हालात पर चर्चा होनी है।

यह भी पढ़ें

सिर्फ पंत ही नहीं बल्कि IPL में नहीं दिखेंगे ये 8 स्टार क्रिकेटर, इनके बिना लगेगा सीजन अधूरा

Share this article
click me!

Latest Videos

2 सेकेंड और नौकरानी से राजकुमारी बनीं उर्फी #Shorts
कांवड़ vs नमाज, बिगड़े असदुद्दीन ओवैसी के नेता शौकत अली के बोल #Shorts
G20 समिट में इटली पीएम मेलोनी से मिले मोदी, देखें और किन-किन राष्ट्राध्यक्षों से हुई मुलाकात
दिल्ली-NCR में प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दे दिया बड़ा आदेश, जानें क्या-क्या कहा
बाहर आए Ashneer Grover और खोल दी Salman Khan के शो Bigg Boss 18 की सारी पोल