Asia Cup 2023 IND vs BAN : बांग्लादेश ने भारत को रोमांचक मुकाबले में 6 रनों से हराया, काम नहीं आई गिल की शतकीय पारी

एशिया कप सुपर-4 स्टेज का अंतिम मुकाबला भारत बनाम बांग्लादेश (IND VS BAN Asia Cup 2023 Super 4) के बीच खेला जा रहा है। भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। इस मैच में बांग्लादेश ने भारत को 6 रनों से हरा दिया है।

 

IND VS BAN Asia Cup 2023 Super 4. एशिया कप 2023 के सुपर-4 मुकाबले में टॉस हारने के बाद बांग्लादेश की टीम ने पहले बैटिंग की और 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 265 रन बनाए हैं। भारत को यह मैच जीतने के लिए 266 रनों की दरकार रही। भारत ने बैटिंग शुरू की तो रोहित शर्मा का विकेट 0 पर गिर गया। फिर तिलक वर्मा भी सिर्फ 5 रन ही बना सके और क्लीन बोल्ड हो गए। शुभमन गिल ने शानदार शतकीय पारी खेली लेकिन दूसरे छोर से विकेट गिरते रहे। अंत में भारत को 6 रनों से हार का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम 50वें ओवर में 259 रनों पर आलआट हो गई। इस तरह से बांग्लादेश ने यह मैच 6 रनों से जीत लिया है।

कैसी रही बांग्लादेश की बैटिंग

Latest Videos

एशिया कप 2023 के सुपर-4 मुकाबले में भारत ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। बांग्लादेश की शुरूआत अच्छी नहीं रही लेकिन कप्तान शाकिब उल हसन और तौहीद हृदोय ने शानदार पार्टनरशिप की और बांग्लादेश का स्कोर 200 रनों के पार पहुंचाया। शाकिब ने 80 रन और तौहीद हृदोय ने 54 रनों की पारी खेली। इसके अलावा नासम अहमद ने 44 रन और मेहदी हसन ने 29 रनों की नाबाद पारी खेली। भारत की तरफ से शार्दूल ठाकुर ने 3, शमी ने 2 और रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल ने 1-1 विकेट हासिल किया। इस तरह से बांग्लादेश की टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 265 रन बनाए।

IND VS BAN Asia Cup 2023 Super 4 हेड टू हेड रिकॉर्ड

भारत और बांग्लादेश के बीच अभी तक कुल 39 वनडे मैच खेले गए हैं और इनमें ज्यादातर मुकाबले भारतीय टीम ने जीते हैं। भारत नें 39 में से कुल 31 मैच जीते हैं जबकि 7 बार बांग्लादेश को जीत नसीब हुई है। दोनों टीमों के बीच 1 मैच का परिणाम नहीं निकल पाया है। सिर्फ एशिया कप का रिकॉर्ड देखेंगे तो यहां भी दोनों के बीच कुल 14 मैच खेले गए हैं जिसमें 13 मैच भारत ने जीते हैं जबकि 1 मुकाबले में बांग्लादेश को जीत मिली है। यानि रिकॉर्ड के लिहाज से भारत का पलड़ा बहुत भारी है।

IND VS BAN Asia Cup 2023 Super 4 तिलक वर्मा का हुआ डेब्यू

भारतीय टीम में आज के मैच में तिलक वर्मा का वनडे डेब्यू हुआ है। वहीं विराट कोहली को आराम देकर सूर्यकुमार यादव को मौका दिया गया है। हार्दिक पंड्या भी रेस्ट पर रहेंगे। मोहम्मद सिराज की जगह प्रसिद्ध कृष्णा को मौका मिला है।

 

IND VS BAN Asia Cup 2023 Super 4 कैसा है कोलंबो का मौसम

15 सितंबर 2023 के मौसम पूर्वानुमान की बात करें तो दिन में तो मौसम साफ रहेगा लेकिन रात में 8 से 9 के बीच बारिश होने की पूरी संभावना है। यानि पूर्वानुमान के अनुसार दूसरी पारी में बारिश खलल डाल सकती है। प्रेमदासा स्टेडियम की पिच स्पिनर्स की मददगार है लेकिन यहां बल्लेबाजी भी काफी आसान है। ऐसे में जो भी टीम टॉस जीतेगी वह पहले बैटिंग चुन सकती है।

भारत की प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, ईशान किशन, तिलक वर्मा, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा, जसप्रीत बुमराह। 

बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन- मोहम्मद नईम, लिटन दास, शाकिब उल हसन, तौहीद हृदोय, शमीम हुसैन, मुश्फिकुर रहीम, अफीफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, हसन महमूद।

यह भी पढ़ें

Asia Cup 2023 में पाकिस्तान की हार पर छलका Shoaib Akhtar का दर्द, भरी आवाज में ये क्या कह गए अख्तर

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh