
स्पोर्ट्स डेस्क: गुरुवार, 14 सितंबर को श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 का सुपर 4 मुकाबला खेला गया। इसमें श्रीलंका ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त देते हुए रोमांचक मुकाबले में जीत दर्ज की और फाइनल में एंट्री कर ली। इसके साथ ही पाकिस्तान का एशिया कप 2023 फाइनल खेलने का सपना अधूरा रह गया। इस पर पाकिस्तान के दिग्गज बॉलर रहे शोएब अख्तर ने अपना रिएक्शन शेयर किया। सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह भरी आवाज में पाकिस्तान की हार पर अपना दर्द बयां करते नजर आ रहे हैं।
पाकिस्तान की हार पर यह क्या कह गए शोएब अख्तर
पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज शोएब अख्तर ने हाल ही में अपने ट्विटर (X) हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो को पोस्ट करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा- शर्मनाक नुकसान, वास्तव में निराश, यह जगाने वाला कॉल है। इस वीडियो में शोएब अख्तर ने पाकिस्तान के तेज गेंदबाज जमान खान की खूब तारीफ की। उन्होंने कहा मैच आपने देख लिया है, पाकिस्तान टूर्नामेंट से बाहर हो गया है और जो मैच बना जमान ने बनाया। इतना ही नहीं उन्होंने शाहीन अफरीदी की बॉलिंग की भी तारीफ की। शोएब अख्तर ने अपने वीडियो में कहा कि पाकिस्तान फाइनल खेलने का हकदार था। पूरी दुनिया पाकिस्तान को फाइनल में देखना चाहती थी, लेकिन पाकिस्तान टूर्नामेंट से बाहर हो गया है।
आज तक नहीं हुआ भारत-पाक के बीच एशिया कप का फाइनल
बता दें कि एशिया कप के इतिहास में आज तक भारत और पाकिस्तान कभी भी फाइनल में एक साथ नहीं खेला है। इस बार फैंस को काफी उम्मीद थी कि भारत और पाकिस्तान की टीम एशिया कप 2023 का फाइनल मुकाबला एक साथ खेलेगी, लेकिन यह सपना फिर टूट गया। इस पर शोएब अख्तर ने कहा कि दुर्भाग्य से पाकिस्तान और भारत का मैच नहीं हो सकता, दोनों के बीच फाइनल कभी नहीं हुआ, यह एक मौका था लेकिन श्रीलंकाई इसके हकदार है।
श्रीलंका ने आखिरी गेंद मैच किया अपने नाम
पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच हुए सुपर-4 मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 42 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 252 रन बनाए। इसके बाद दूसरी ओर बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम ने बाजी पलटते हुए अंतिम गेंद पर दो रन बटोरे और अपनी टीम को शानदार जीत दिलवाई। श्रीलंका की ओर से कुसल मेंडिस ने शानदार 91 रनों की पारी खेली। वहीं, सदीरा समाराविक्रमा ने 48 रन तो चरिथ असलंका ने नाबाद 49 रन बनाए। अब भारत और श्रीलंका के बीच 17 सितंबर, रविवार को एशिया कप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।
और पढ़ें- Asia Cup 2023: लास्ट बॉल तक रोमांच, आखिरी गेंद पर दो रन बटोर श्रीलंका ने पलटी बाजी, पाकिस्तान हारा