ऑस्ट्रेलिया से वनडे सीरीज में भिड़ने से पहले भारत बन सकता है वर्ल्ड की नंबर 1 वनडे टीम, जानें कैसे?

Published : Sep 14, 2023, 05:24 PM ISTUpdated : Sep 14, 2023, 05:34 PM IST
Indian Cricket team

सार

भारत के पास वनडे रैंकिंग में नंबर वन का खिताब हासिल करने का सुनहरा अवसर है। एशिया कप में जीत के साथ भारत इस मुकाम को हासिल कर सकता है।   

स्पोर्ट्स डेस्क। अक्टूबर 2023 में वर्ल्ड कप शुरू होने जा रहा है। इससे पहले इंडिया, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच वनडे रैंकिंग में टॉप पर पहुंचने के लिए कड़ी प्रतिस्पर्धा चल रही है। फिलहाल पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया 118 अंकों के साथ नंबर 1 रैंक पर हैं, जबकि भारत 116 अंकों के साथ ज्यादा पीछे नहीं है। ऐसे में भारत के पास विश्वकप से पहले वन डे की नंबर वन टीम बनने का अच्छा मौका है।

22 मार्च तक नंबर 1 वनडे टीम थी भारत
एशिया कप के बचे हुए मुकाबलों के नतीजे और ऑस्ट्रेलिया व दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रही सीरीज इन रैंकिंग को उठाने गिराने में अहम भूमिका निभाएगी। भारत ने पहले 22 मार्च तक नंबर 1 वनडे टीम का खिताब अपने पास रखा हुआ था और अब उसके पास शिखर पर पहुंचने का सुनहरा अवसर है। यदि आगामी मैचों भारत जीतता है तो उसे शीर्ष स्थान मिल सकता है।

पढ़ें Asia Cup 2023 final IND Vs PAK: क्या फाइनल में होगी भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत, जानें TOP-2 का पूरा समीकरण

पाकिस्तान के लिए एशिया कप जीतना अहम 
पाकिस्तान के लिए 2023 एशिया कप आने वाले वनडे विश्व कप की तैयारी के अंतिम फेज के रूप में काम करता है। आने वाले कुछ हफ्तों में उनके पास केवल कुछ अभ्यास मैच ही बचे हैं। यदि पाकिस्तान श्रीलंका को हराता है और एशिया कप भी जीतने में सफल होता है तो वह नंबर 1 वनडे रैंकिंग हासिल कर लेगा।

​​ऑस्ट्रेलिया के लिए इंडिया से सीरीज अहम
​​ऑस्ट्रेलिया को अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखने के लिए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बचे हुए दोनों वनडे मैचों को जीतना होगा। इन दोनों मैचों में एक भी हार उन्हें वन डे वर्ल्ड रैंकिंग में तीसरे स्थान पर ला देगी। भारत के खिलाफ उनकी आगामी तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला भी यह तय करने में काफी अहम होगी कि नंबर 1 कौन बनेगा।

एशिया कप जीतकर बन सकत हैं नंबर वन
इंडिया के लिए यह समीकरण काफी समान है। यदि वे बांग्लादेश के खिलाफ अपना अंतिम सुपर 4 फेज मैच जीतने के साथ एशिया कप 2023 भी अपने नाम कर लेती है तो वे वनडे रैंकिंग में नंबर 1 टीम बन सकती है। हालांकि यह ऑस्ट्रेलिया के प्रोटियाज के खिलाफ मैच हारने पर निर्भर है।

PREV

Recommended Stories

आउट का फॉर्म नहीं आउट ऑफ रन... फेल होने पर कप्तान सूर्यकुमार यादव का बड़ा बयान
कहना पड़ेगा… मेसी से मुलाकात के बाद सचिन तेंदुलकर की X पोस्ट ने मचाया इंटरनेट पर तहलका