सार

Asia Cup 2023 final: एशिया कप 2023 में मंगलवार को भारत ने सुपर 4 मुकाबले में श्रीलंका को 41 रनों से हराकर फाइनल में एंट्री कर ली है। ऐसे में दूसरी फाइनलिस्ट टीम कौन सी होगी, आइए हम आपको बताते हैं पूरा समीकरण।

स्पोर्ट्स डेस्क: इस समय एशिया कप 2023 के धमाकेदार मुकाबले चल रहे हैं और 4 टीमों के बीच रोमांचक मैच हो रहे हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को भारत ने सुपर-4 राउंड मुकाबले में श्रीलंका को करारी शिकस्त देते हुए सीधे फाइनल में एंट्री कर लिया है। बता दें कि भारत और श्रीलंका के बीच 12 सितंबर को हुए मुकाबले में भारत ने 41 रनों से जीत दर्ज की और इसी के साथ उसने फाइनल की टिकट भी पक्का कर ली है। यह मुकाबला 17 सितंबर को कोलंबो में खेला जाएगा, लेकिन भारत के साथ दूसरी टीम कौन सी होगी, आइए हम आपको बताते हैं पूरा समीकरण क्या है...

भारत बनाम पाकिस्तान, एशिया कप 2023 फाइनल!

एशिया कप 2023 में सुपर 4 टीमों की बात करें तो इसमें भारत के अलावा श्रीलंका, पाकिस्तान और बांग्लादेश की टीम शामिल है। बांग्लादेश की टीम इस रेस से बाहर हो चुकी है और अब श्रीलंका और पाकिस्तान में से कोई एक टीम फाइनल में भारत से भिड़ेगी। ऐसे में फैंस भी उम्मीद कर रहे हैं कि फाइनल मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच हो सकता है। एशिया कप के सुपर-4 राउंड में अब केवल दो ही मुकाबला बचे हैं। जिसमें 14 सितंबर को पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच कांटे की टक्कर देखी जाएगी और यह मैच जीतने वाली टीम फाइनल में एंट्री करके भारत से मुकाबला करेगी। यानी पाकिस्तान की टीम श्रीलंका को हराती है, तो फैंस को भारत और पाकिस्तान के बीच धमाकेदार मुकाबला देखने को मिल सकता है।

पाकिस्तान बनाम श्रीलंका, मौसम का हाल

कोलंबो, श्रीलंका में इस समय बारिश का दौर चल रहा है और कई मैच बारिश की वजह से पूरे तक नहीं हो पाए। ऐसे में अगर 14 सितंबर को पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच होने वाला मुकाबला रद्द होता है, तो उसे स्थिति में दोनों टीमों को एक-एक पॉइंट मिलेगा। ऐसे में दोनों टीम बराबरी पर आ जाएगी। उसे स्टेज पर दोनों टीमों का रन रेट देखा जाएगा। ऐसे में रन रेट के गेम में श्रीलंका बाजी मार लेगा और आसानी से फाइनल में एंट्री कर लेगा, क्योंकि श्रीलंका का रन रेट पाकिस्तान से बेहतर है।

एशिया कप 2023 पॉइंट्स टेबल

भारत - 2 मैच - 4 पॉइंट, 2.690 नेट रन रेट

श्रीलंका - 2 मैच - 2 पॉइंट, -0.200 नेट रन रेट

पाकिस्तान - 2 मैच - 2 पॉइंट, -1.892 नेट रन रेट

बांग्लादेश - 2 मैच - 0 पॉइंट, -0.749 नेट रन रेट

और पढ़ें- पॉर्न स्टार से लेकर मॉडल को डेट कर चुका है क्रिकेटर, जानें Love Life