जसप्रीत बुमराह बनें पापा, संजना गणेशन ने दिया बेटे को जन्म, खास है बेबी का नाम

एशिया कप 2023 में आज भारत और नेपाल के बीच मुकाबला होने वाला है। लेकिन इससे पहले ही भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह मुंबई लौट आए हैं। इसके पीछे की वजह क्या है आइए हम आपको बताते हैं।

Deepali Virk | Published : Sep 4, 2023 1:50 AM IST / Updated: Sep 04 2023, 02:05 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क: इस समय एशिया कप 2023 पाकिस्तान और श्रीलंका में खेला जा रहा है। भारत ने 2 सितंबर को इस लीग की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ मैच के साथ की थी। हालांकि, यह मैच बेनतीजा रहा और दोनों टीमों को एक-एक पॉइंट मिला। भारत को 4 सितंबर यानी कि आज नेपाल के खिलाफ अपना दूसरा मुकाबला खेलना है, लेकिन इस बीच भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अचानक मुंबई लौट आए हैं, क्योंकि उनकी वाइफ ने एक बेटे को जन्म दिया है।

जसप्रीत और संजना के घर आया बेबी बुमराह

बता दें कि भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने स्पोर्ट्स एंकर और प्रेजेंटर संजना गणेशन से 15 मार्च 2021 को गोवा के एक रिसॉर्ट में शादी की थी। दोनों की शादी को 2 साल हो चुका है और अब उन्हें पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई है। संजना ने 4 सितंबर को एक बेटे को जन्म दिया, जिसका नाम अंगद रखा है।

बुमराह की जगह कौन लेगा टीम में एंट्री

एशिया कप 2023 में जसप्रीत बुमराह की जगह नेपाल के खिलाफ मैच में कौन जगह लेगा इसे लेकर खींचतान चल रही है। कहा जा रहा है कि जसप्रीत बुमराह की जगह मोहम्मद शमी या फिर प्रसिद्ध कृष्णा को जगह मिल सकती है। मोहम्मद शमी भारतीय टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज है, तो प्रसिद्ध कृष्णा ने भी अपनी एक्स्ट्रा पेस बाउंस से बल्लेबाजों को खासा परेशान किया है। ऐसे में उन्हें भी टीम में जगह मिल सकती है। बता दें कि जसप्रीत बुमराह ने पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2023 का मुकाबला जरूर खिला था, लेकिन पाकिस्तान की बैटिंग नहीं आई जिसके चलते उन्हें बॉलिंग करने का मौका नहीं मिला था।

पहली बार होगा भारत और नेपाल का मुकाबला

एशिया कप के इतिहास में पहली बार नेपाल की टीम भारत के खिलाफ मैदान पर उतरने वाली है। वर्ल्ड रैंकिंग में भारत की टीम वनडे में तीसरे स्थान पर है, तो नेपाल 15 वें स्थान पर है। अगर भारतीय टीम टॉस जीतती है, तो पहले बैटिंग करते हुए ढेर सारे रन बनाना चाहेगी और अपने पिछले मैच की गलतियों को दोहराना नहीं चाहेगी। ये मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से खेला जाएगा।

और पढ़ें- कौन हैं अदिति हुंडिया? ईशान किशन की पारी पर दिल खोलकर लुटाया प्यार...

Read more Articles on
Share this article
click me!