एशिया कप में भारत बनाम पाकिस्तान के बीच 2 सितंबर 2023 यानि शनिवार को महामुकाला होना है। इस मैच को देखने के लिए भारत और पाकिस्तान से फैंस श्रीलंका पहुंच रहे हैं।
Asia Cup 2023 IND vs PAK. श्रीलंका के कैंडी शहर स्थित पलक्कल क्रिकेट स्टेडियम में 2 सितंबर को भारत बनाम पाकिस्तान का महामुकाबला होना है। यह मैच लाइव देखने के लिए भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट प्रेमी कैंडी पहुंच रहे हैं। इसकी वजह से शहर के सारे होटल्स फुल हो चुके हैं। हालात यहां तक पहुंचे हैं कि फैंस ज्यादा कीमत देकर होटल्स की बुकिंग करा रहे हैं। यह मुकाबला 2 सितंबर को भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से खेला जाना है।
IND vs PAK मैच के लिए होटल हाउसफुल
भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले इस मुकाबले का क्रेज इतना ज्यादा है कि कैंडी के अधिकतर होटल्स फुल हो चुके हैं। एक क्रिकेट फैन ने एजेंसी को बताया कि वह मैच देखने के लिए आया था लेकिन यहां तो सभी टिकट पहले ही बिक चुके हैं। फैंस की तमन्ना थी कि वह बाबर आजम और विराट कोहली को खेलते हुए लाइव देख सके। वहीं कनाडा से पहुंचे क्रिकेट प्रेमी को भी टिकट नहीं मिल पाया। उसने बताया कि दाम इतने ज्यादा हो गए हैं कि बजट में नहीं आ रहा। वहीं कई क्रिकेट फैंस ने यह भी कहा कि यहां के सारे होटल्स बुक हो चुके हैं और कमरे नहीं मिल रहे हैं। हालांकि लोकल स्तर पर लोगों के रहने की कुछ व्यवस्था हो रही है।
एशियन क्रिकेट काउंसिल ने दिया टिकट का लास्ट ऑफर
भारत-पाकिस्तान का मैच देखने के लिए श्रीलंका पहुंचे फैंस के लिए एशियन क्रिकेट काउंसिल ने जबरदस्त ऑफर दिया है। यह टिकट्स ऑन द स्पॉट खरीदे जा सकते हैं। एसीसी ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी शेयर की है।
IND vs PAK मैच- इंडियन फूड का क्रेज बढ़ गया
श्रीलंका में इन दिनों भारतीय खाने का क्रेज बढ़ गया है क्योंकि भारत से हजारों की तादात में लोग मैच देखने के लिए पहुंचे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो स्थानीय श्रीलंकाई लोग विशेष तौर पर भारतीय व्यंजन ऑफर कर रहे हैं क्योंकि ज्यादातर भारतीय फैंस की यही डिमांड है। वहीं पाकिस्तान के लोग भी भारतीय खाने को पसंद करते हैं, इसलिए रेस्टोरेट्स में भारतीय व्यंजनों की पूरी सीरीज तैयार की जा रही है ताकि किसी फैन को निराश न होना पड़े।
यह भी पढ़ें