एशिया कप 2023 में 02 सितंबर को दो ऐसी टीमों के बीच मुकाबला होने वाला है, जिसका इंतजार पूरी दुनिया के क्रिकेट प्रेमी करते हैं। जी हां, भारत और पाकिस्तान की टीमें श्रीलंका के कैंडी में आमने-सामने होंगी।
Asia Cup 2023 Live Streaming. एशिया कप का सबसे हाई प्रेशर मुकाबला श्रीलंका के कैंडी क्रिकेट स्टेडियम में शेड्यूल है। 02 सितंबर को भारत और पाकिस्तान की टीमें एक-दूसरे को टक्कर देती नजर आएंगी। पाकिस्तान की टीम इस वक्त प्रचंड फार्म में है और पिछले मैच में उन्होंने नेपाल की टीम को 238 रनों से हराया है। इससे पहले पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को वनडे सीरीज में 3-0 से शिकस्त दी है। वहीं भारतीय टीम की बात करें तो यह टीम वनडे में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई है लेकिन एशिया कप की हिस्ट्री में भारत की टीम हमेशा विपक्षी टीम पर हावी रहती है।
कब और कहां खेला जाएगा भारत-पाक मैच
भारत और पाकिस्तान का मैच एशिया कप में 02 सितंबर को श्रीलंका के कैंडी पलक्कल स्टेडियम में शेड्यूल है। यह मैच भारतीय समयानुसार दिन में 3 बजे शुरू होगा। मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स पर किया जाएगा। वहीं डीडी स्पोर्ट पर भी मुफ्त में प्रसारण होगा। लावइ स्ट्रीमिंग के लिए हॉटस्टार पर जाना पड़ेगा। अगर आप बिना किसी शुल्क के मैच का आनंद लेना चाहते हैं तो डीडी स्पोर्ट्स ट्यून करना पड़ेगा।
दोनों टीमों की बड़ी समस्या क्या है
इस वक्त भारतीय टीम की समस्या नंबर 4 की बैटिंग है। वहीं पाकिस्तानी टीम ओपनिंग में फखर जमां के फार्म से जूझ रही है। दोनों ही टीमों में इस बात को लेकर मंथन हो रहा है। फखर जमां को तो चेंज करने तक की मांग हुई है। वहीं, भारत का अभी क्लियर नहीं है कि वे नंबर 4 पर किसे उतारने जा रहे है। एशिया कप के इतिहास में भारत और पाकिस्तान दोनों टीमों का दबदबा रहा है, लेकिन कौन सी टीम आगे रही यह जानने के लिए क्रिकेट फैंस भी एक्साइटेड है, तो हम आपको बता दें कि एशिया कप में भारत और पाकिस्तान की टीम कुल 13 बार आमने-सामने हो चुकी है, जिसमें सात बार भारत को जीत मिली है तो वहीं पाकिस्तान 5 मैच जीता है।
भारत की प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह।
पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन- फखर जमां, इमाम उल हक, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी, हारिस रउफ।
यह भी पढ़ें
13 बार एशिया कप में भिड़ चुकी है भारत-पाकिस्तान की टीम, जानें किस टीम का रहा दबदबा