IND vs PAK Asia Cup 2023: सस्पेंड किया गया भारत-पाकिस्तान का मैच, अब रिजर्व डे पर इसी स्कोर से शुरू होगा मुकाबला

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में सुपर-4 के मुकाबले में भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) की टीमें आमने-सामने हैं। यह मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया लेकिन बारिश की वजह से मैच निलंबित कर दिया गया है।

 

IND vs PAK Asia Cup. एशिया कप का अहम मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया। लेकिन बारिश के बाद यह मैच रिजर्व डे के लिए टाल दिया गया है। अब 11 सितंबर को फिर से 24.1 ओवर से गेम शुरू किया जाएगा।

कैसी रही भारतीय टीम की पारी

Latest Videos

इससे पहले पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारतीय ओपनर शुभमन गिल और रोहित शर्मा ने शानदार बैटिंग की और 9 ओवर में ही 50 रनों का आंकड़ा पार कर लिया। तब तक भारत ने कोई विकेट नहीं गंवाया। शुभमन गिल ने हाफ सेंचुरी जड़ी और फिर कप्तान रोहित शर्मा ने भी हाफ सेंचुरी जड़ दी। हालांकि रोहित शर्मा 56 रनों के स्कोर पर आउट हो गए। इसके बाद शुभमन गिल भी 58 रन बनाकर शाहीन अफरीदी की गेंद पर विकेट गंवा बैठे। 24.1 ओवर के बाद बारिश आ गई और खेल को रोकना पड़ा है। रात करीब 8.30 बजे पिच का मुआयना किया गया और मैच के बारे में 9 बजे अपडेट देने की बात कही गई। लेकिन बाद में मैच को निलंबित कर दिया गया। अब यह मुकाबला 11 सितंबर को फिर से 24.1 से आगे खेला जाएगा।

 

 

सुपर-4 स्टेज के इस मुकाबले में भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें आमने-सामने हैं। ताजा जानकारी के अनुसार कोलंबो में मौसम साफ है और यह रोमांचक मुकाबला पूरा होने की उम्मीद है। भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह और केएल राहुल की वापसी हुई है। जबकि श्रेयस अय्यर को बाहर किया गया है।

IND vs PAK ODI: पाकिस्तान में 1 बदलाव

एशिया कप के इस महत्वपूर्ण मुकाबले से पहले ही पाकिस्तान की टीम ने अपने अंतिम एकादश का ऐलान कर दिया था। पाकिस्तान के स्पिनर मोहम्मद नवाज ने भारत के खिलाफ पिछले मुकाबले में 8 ओवर गेंदबाजी की थी और कुल 55 रन दे डाले थे। यही वजह है कि इस बार उनकी जगह पर फहीम अशरफ को टीम में लिया गया है। फहीम अशरफ भी स्पिन गेंदबाज हैं लेकिन खास बात यह है कि भारतीय बल्लेबाजों ने अभी तक फहीम का सामना नहीं किया है।

IND vs PAK ODI: भारतीय टीम में बदलाव

भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह और केएल राहुल की वापसी हुई है। जबकि श्रेयस अय्यर को बाहर बैठना पड़ रहा। बाकी की टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। सूर्यकुमार यादव को भी अभी मौका नहीं मिला है।

IND vs PAK ODI: बारिश हुई तो रिजर्व डे

भारत और पाकिस्तान के बीच पिछला मुकाबला बारिश की वजह से एक पारी के बाद ही रद्द कर दिया गया था। इसलिए इस बार रिजर्व डे रखा गया है। यदि यह मैच 10 सितंबर को नहीं हो पाया तो 11 सितंबर को फिर से खेला जाएगा। एशियन क्रिकेट काउंसिल ने यह ऐलान काफी पहले ही कर दिया था। भारत-पाकिस्तान के बीच इस ब्लाक बस्टर मुकाबले को देखने के लिए भारी संख्या में दर्शक कोलंबो पहुंचे हैं।

कैसी है भारत की टीम- रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन,हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव।

कैसी है पाकिस्तान की टीम- बाबर आजम, शादाब खान, फखर जमां, इमाम उल हक, सलमान अली आगा, मोहम्मद रिजवान, इफ्तिखार अहमद, फहीम अशरफ, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रउफ।

यह भी पढ़ें

IND vs PAK Asia Cup: बाबर ने 24 घंटे पहले उतार दी अपनी सेना, जवाब में कैसी होगी भारतीय टीम की प्लेइंग XI

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस