भारत बनाम पाकिस्तान, एशिया कप 2023 सुपर-4 मुकाबला: भारत और पाकिस्तान के बीच श्रीलंका के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में आज एशिया कप 2023 का सुपर-4 मुकाबला खेला जाएगा। इसमें कौन से रिकॉर्ड बन सकते हैं- जानें।
स्पोर्ट्स डेस्क: एशिया कप 2023 में सुपर-4 का तीसरा मुकाबला आज यानी की 10 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाना है। यह मैच श्रीलंका, कोलंबो में आर प्रेमदासा स्टेडियम में भारतीय समयानुसार 3:00 से शुरू होगा। ऐसे में दर्शकों की निगाहें इस मैच पर टिकी हुई है । बता दें कि 2 सितंबर को भी भारत और पाकिस्तान का आमना सामना हुआ था, लेकिन बारिश के चलते यह मैच पूरा नहीं हो पाया था और दोनों टीमों को एक-एक पॉइंट मिला था। लेकिन इस बार बारिश की वजह से अगर मैच आज नहीं भी हो पता है तो यह मैच कल यानी की 11 सितंबर को रिजर्व डे में खेला जाएगा। ऐसे में आज हम आपको बताते हैं कि इस महा मुकाबले में कौन से पांच बड़े रिकॉर्ड ब्रेक हो सकते हैं....
रोहित शर्मा कर लेंगे सचिन तेंदुलकर की बराबरी
एशिया कप वनडे में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर करने का रिकॉर्ड श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा के नाम है। उन्होंने 12 बार अर्धशतक या उससे ज्यादा रन बनाए हैं। वहीं सनथ जयसूर्या और सचिन तेंदुलकर ने 9-9 बार 50 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं। रोहित शर्मा आठ बार वनडे एशिया कप में 50 प्लस स्कोर कर चुके हैं। यदि वह पाकिस्तान के खिलाफ एक और पचासा ठोकते हैं तो वह सचिन तेंदुलकर और जयसूर्या की बराबरी कर लेंगे।
बाबर आजम कर सकते हैं सईद अनवर की बराबरी
पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सईद अनवर ने वनडे इंटरनेशनल में 20 शतक जमाए हैं, जबकि बाबर आजम 19 शतक के साथ इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है। अगर भारत के खिलाफ एशिया कप 2023 के सुपर 4 मुकाबले में वह एक शतक लगाते हैं, तो वह नया रिकॉर्ड कायम कर लेंगे और सईद अनवर की बराबरी कर लेंगे।
रवींद्र जडेजा लगा सकते हैं विकेट की डबल सेंचुरी
भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने अपने वनडे इंटरनेशनल करियर में अब तक कुल 197 विकेट चटकाए हैं। यदि पाकिस्तान के खिलाफ वह तीन विकेट और ले लेते हैं, तो वह अपने वनडे क्रिकेट करियर में विकेट की डबल सेंचुरी यानी की 200 विकेट का टारगेट पूरा कर लेंगे और ऐसा करने वाले वह सातवें भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे।
इरफान पठान का रिकॉर्ड हो सकता है ब्रेक
एशिया कप वनडे के इतिहास में इरफान पठान और रवींद्र जडेजा दोनों सबसे ज्यादा 22-22 विकेट लेकर पहले नंबर पर कागज है। ऐसे में अगर रवींद्र जडेजा पाकिस्तान के खिलाफ एक और विकेट लेते हैं, तो वह इरफान पठान का रिकॉर्ड ब्रेक कर देंगे और वनडे एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे।
रोहित शर्मा ब्रेक कर सकते हैं यह रिकॉर्ड
एशिया कप वनडे में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अब तक 24 मैच खेल चुके हैं। ऐसे में पाकिस्तान के खिलाफ सुपर 4 मुकाबला खेलने के साथ ही वह सबसे ज्यादा एशिया कप वनडे खेलने वाले भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे। बता दें कि वनडे एशिया कप में ओवरऑल अब तक सबसे ज्यादा 28 मैच श्रीलंका के पूर्व कप्तान महिला जयवर्धने ने खेले हैं। वहीं, सनथ जयसूर्या और बांग्लादेश के मुशफिकुर रहीम ने 25-25 मैच खेले हैं। रोहित शर्मा इस मैच के साथ ही दूसरे नंबर पर आ जाएंगे।