भारत बनाम पाकिस्तान के बीच एशिया कप का बड़ा मुकाबला 10 सितंबर यानि रविवार को खेला जाना है। इस मैच का इंतजार दुनिया भर के दर्शक कर रहे हैं। इससे पहले बड़ी खबर यह है कि पाकिस्तान ने अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है।
IND vs PAK Asia Cup. एशिया कप के सुपर-4 मुकाबले में भारत और पाकिस्तान के बीच 10 सितंबर को दोपहर 3 बजे से मैच होना है। इससे पहले पाकिस्तान ने मनोवैज्ञानिक बढ़त लेते हुए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ 8 ओवर में 55 रन लुटाने वाले बॉलर को टीम से बाहर कर दिया है और एक नए खिलाड़ी को मौका दिया गया है। वहीं यह भी माना जा रहा है कि भारतीय टीम में इस बार कम से कम दो बदलाव कर सकती है। आइए जानते हैं क्या होगी दोनों टीमों की रणनीति।
पाकिस्तान ने मोहम्मद नवाज को नहीं दिया मौका
पाकिस्तान के स्पिनर मोहम्मद नवाज ने भारत के खिलाफ पिछले मुकाबले में 8 ओवर गेंदबाजी की थी और कुल 55 रन दे डाले थे। यही वजह है कि इस बार उनकी जगह पर फहीम अशरफ को टीम में लिया गया है। फहीम अशरफ भी स्पिन गेंदबाज हैं लेकिन खास बात यह है कि भारतीय बल्लेबाजों ने अभी तक फहीम का सामना नहीं किया है। यही वजह है कि बाबर आजम एंड कंपनी ने उन्हें टीम में शामिल कर लिया है।
यह है पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन- बाबर आजम, शादाब खान, फखर जमां, इमाम उल हक, सलमान अली आगा, मोहम्मद रिजवान, इफ्तिखार अहमद, फहीम अशरफ, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रउफ।
भारत में हो सकते हैं यह बदलाव
माना जा रहा है कि केएल राहुल जिस तरह से प्रैक्टिस कर रहे हैं तो उन्हें ईशान किशन की जगह पर विकेट कीपिंग की जिम्मेदारी दी जा सकती है। हालांकि भारत के लिए यह फैसला बेहद कठिन होगा क्योंकि पिछले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ ईशान ने 82 रनों की जबरदस्त पारी खेली थी। वहीं यह भी माना जा रहा है कि श्रेयस अय्यर की जगह पर सूर्यकुमार यादव को मौका दिया जाएगा। क्रिकेट फैंस की मानें तो सूर्यकुमार यादव को मौका देना अच्छा फैसला हो सकता है। लेकिन ईशान किशन को ड्रॉप करना भारत की भूल साबित हो सकती है।
यह हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव।
यह भी पढ़ें