IND vs PAK Asia Cup: बाबर ने 24 घंटे पहले उतार दी अपनी सेना, जवाब में कैसी होगी भारतीय टीम की प्लेइंग XI

भारत बनाम पाकिस्तान के बीच एशिया कप का बड़ा मुकाबला 10 सितंबर यानि रविवार को खेला जाना है। इस मैच का इंतजार दुनिया भर के दर्शक कर रहे हैं। इससे पहले बड़ी खबर यह है कि पाकिस्तान ने अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है।

IND vs PAK Asia Cup. एशिया कप के सुपर-4 मुकाबले में भारत और पाकिस्तान के बीच 10 सितंबर को दोपहर 3 बजे से मैच होना है। इससे पहले पाकिस्तान ने मनोवैज्ञानिक बढ़त लेते हुए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ 8 ओवर में 55 रन लुटाने वाले बॉलर को टीम से बाहर कर दिया है और एक नए खिलाड़ी को मौका दिया गया है। वहीं यह भी माना जा रहा है कि भारतीय टीम में इस बार कम से कम दो बदलाव कर सकती है। आइए जानते हैं क्या होगी दोनों टीमों की रणनीति।

पाकिस्तान ने मोहम्मद नवाज को नहीं दिया मौका

Latest Videos

पाकिस्तान के स्पिनर मोहम्मद नवाज ने भारत के खिलाफ पिछले मुकाबले में 8 ओवर गेंदबाजी की थी और कुल 55 रन दे डाले थे। यही वजह है कि इस बार उनकी जगह पर फहीम अशरफ को टीम में लिया गया है। फहीम अशरफ भी स्पिन गेंदबाज हैं लेकिन खास बात यह है कि भारतीय बल्लेबाजों ने अभी तक फहीम का सामना नहीं किया है। यही वजह है कि बाबर आजम एंड कंपनी ने उन्हें टीम में शामिल कर लिया है।

यह है पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन- बाबर आजम, शादाब खान, फखर जमां, इमाम उल हक, सलमान अली आगा, मोहम्मद रिजवान, इफ्तिखार अहमद, फहीम अशरफ, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रउफ।

भारत में हो सकते हैं यह बदलाव

माना जा रहा है कि केएल राहुल जिस तरह से प्रैक्टिस कर रहे हैं तो उन्हें ईशान किशन की जगह पर विकेट कीपिंग की जिम्मेदारी दी जा सकती है। हालांकि भारत के लिए यह फैसला बेहद कठिन होगा क्योंकि पिछले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ ईशान ने 82 रनों की जबरदस्त पारी खेली थी। वहीं यह भी माना जा रहा है कि श्रेयस अय्यर की जगह पर सूर्यकुमार यादव को मौका दिया जाएगा। क्रिकेट फैंस की मानें तो सूर्यकुमार यादव को मौका देना अच्छा फैसला हो सकता है। लेकिन ईशान किशन को ड्रॉप करना भारत की भूल साबित हो सकती है।

यह हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव।

यह भी पढ़ें

Watch Video: भारत-पाक जंग से पहले गिल का तूफान-शाहीन की बॉलिंग से नहीं डरता, दूंगा करारा जवाब- कोहली ने भी की है गजब तैयारी

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
महाराष्ट्र में सत्ता का खेल: एकनाथ शिंदे का इस्तीफा, अगला सीएम कौन?
तेलंगाना सरकार ने क्यों ठुकराया अडानी का 100 करोड़ का दान? जानें वजह
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts