Asia Cup BAN vs SL: श्रीलंका ने बांग्लादेश को 21 रनों से हराया, हृदोय ने खेली संघर्षपूर्ण पारी

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के सुपर 4 स्टेज पर 9 सितंबर को बांग्लादेश और श्रीलंका (Bangladesh vs Sri Lanka) की टीमें आमने-सामने हैं। यह मैच श्रीलंका के कोलंबो क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। जहां श्रीलंका ने जीत दर्ज की है।

BAN vs SL ODI Updates. श्रीलंका के 257 रनों के जवाब में बांग्लादेश ने अच्छी शुरूआत की लेकिन उनके दोनों ओपनर आउट हो गए हैं। मोहम्मद नईम ने 21 और मेहदी मिराज ने 28 रन बनाए। इसके बाद 6ठें नंबर पर बैटिंग करने पहुंचे हृदोय ने हाफ सेंचुरी जड़ दी है। 42 ओवर के बाद बांग्लादेश ने 182 रन बना लिए। इसके बाद तौहीद हृदोय 82 रन बनाकर आउट हो गए और पूरी बांग्लादेशी टीम 236 रनों पर पवेलियन लौट गई। इस तरह से श्रीलंका ने यह मुकाबला 21 रनों से जीत लिया है।

BAN vs SL ODI: कैसी रही श्रीलंका की बैटिंग

Latest Videos

एशिया कप 2023 में सुपर-4 का मुकाबला बांग्लादेश बनाम श्रीलंका के बीच खेला जा रहा है। टॉस जीतने के बाद बांग्लादेश की टीम ने पहले गेंदबाजी चुनी और 257 रन बनाए। हालांकि श्रीलंका के दोनों ओपनर ने सधी शुरूआत की। पथुम निसांका 40 रन बनाकर आउट हुए, वहीं कुशल मेंडिस हाफ सेंचुरी बनाकर आउट हो गए हैं। इसके बाद श्रीलंका के समरविक्रमा ने 93 रनों की पारी खेली। पूरी टीम 50 ओवर में 9 विकेट पर 257 रन बना सकी। अब बांग्लादेश को यह मैच जीतने के लिए 258 रन बनाने होंगे। श्रीलंका की टीम पिछले 12 वनडे मैच लगातार जीत चुकी है और इस मैच में वे जीतने की पूरी कोशिश करेंगे। वहीं फाइनल में पहुंचने के बांग्लादेश की टीम हर हाल में यह मुकाबला जीतना चाहेगी क्योंकि अगर यह मैच वे हार जाते हैं तो फिर फाइनल में पहुंचना मुश्किल हो जाएगा।

BAN vs SL ODI: बांग्लादेश बनाम श्रीलंका हेड-टू-हेड

बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच अभी तक कुल 52 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें 41 में श्रीलंकाई टीम ने जीत दर्ज की है। जबकि बांग्लादेश ने 9 बार जीत हासिल की है। दोनों टीमों के बीच दो मैच ऐसे रहे हैं, जिसका रिजल्ट नहीं निकल पाया। एशिया कप के वनडे फॉर्मेट की बात करें तो यहां दोनों टीमें 14 बार भिड़ चुकी हैं। इसमें 12 बार श्रीलंका और सिर्फ 2 बांग्लादेश की टीम जीत पाई है।

BAN vs SL ODI: कोलंबो में कैसा है मौसम

एशिया कप के जितने भी मैच श्रीलंका में हुए हैं, सब में बारिश की वजह से खलल पड़ी है। कोलंबो में होने वाले इस अहम मुकाबले में भी बारिश की पूरी आशंका है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि कोलंबो में बारिश होने की संभावना 84 प्रतिशत है। वहां का तापमान 28 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की पूरी उम्मीद है। हालांकि कोलंबो में ड्रेनेज व्यवस्था अच्छी है और तेज बारिश नहीं हुई तो दर्शकों को पूरा मैच देखने को मिलेगा।

 

 

BAN vs SL ODI: कोलंबो की पिच रिपोर्ट

कोलंबो का प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम अक्सर स्पिन गेंदबाजों के लिए मददगार साबित होता है। यहां गेंद रूककर बल्ले पर आती है लेकिन शुरूआती कुछ गेंद खेलने के बाद यह बल्लेबाजी के लिए आसान हो जाती है। तेज गेंदबाजों के लिए पिच पर कुछ खास मदद नहीं है।

बांग्लादेश की प्लेइंग 11- शाकिब उल हसन, मोहम्मद नईम, मेहदी हसर मिराज, तौहीद हृदोय, लिटन दास, मुश्फिकुर रहमान, शमीम हुसैन, अफीक हुसैन, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम और हसन महमूद।

श्रीलंका की प्लेइंग 11- दसुन शनाका, पथुम निसांका, दिमुथ करूणारत्ने, कुसल मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलंका, धनंजय डी सिल्वा, वेलाल्गे, महीश तीक्षणा, मधीश पथिराना और कसुन रजिथा।

यह भी पढ़ें

US में छुट्टियां मना रहे एमएस धोनी: डोनाल्ड ट्रंप के साथ खेला गोल्फ, ऑडियंस में बैठे टेनिस मैच का लिया आनंद- देखें Video

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?