
स्पोर्ट्स डेस्क: चेन्नई सुपर किंग्स और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इन दिनों अमेरिका में है, जहां पर वह यूएस ओपन 2023 के पुरुष एकल क्वार्टर फाइनल मुकाबले को देखने पहुंचे। इसके अलावा धोनी का एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह अमेरिका के पूर्व प्रेसिडेंट डॉनल्ड ट्रंप के साथ गोल्फ खेलते हुए नजर आ रहे हैं और बहुत ही स्टाइलिश लग रहे हैं। तो अगर आपने माही के ये वीडियो नहीं देखे, तो यहां देखें-
ट्रंप के साथ धोनी ने खेला गोल्फ
एमएस धोनी इस समय अमेरिका में है। इस दौरान उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ नेशनल गोल्फ क्लब बैडमिंस्टर में एक गोल्फ मैच भी खेला। हितेश सांघवी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर धोनी के साथ ट्रंप और अपनी तस्वीर शेयर की है। इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा- धोनी, डोनाल्ड ट्रंप और राजीव के साथ गोल्फ, हमारी मेजबानी के लिए शुक्रिया पूर्व राष्ट्रपति महोदय।
इस फोटो के अलावा धोनी का एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें धोनी क्रिकेट पिच पर नहीं बल्कि गोल्फ मैदान पर शॉट मारते नजर आ रहे हैं। आप देख सकते हैं कि किस तरह से धोनी ब्लैक पेंट और ब्लू टी शर्ट में गोल्फ खेलते दिख रहे हैं।
US ओपन 2023 का मुकाबला देखने पहुंचे माही
यह तो हम सभी जानते हैं कि एमएस धोनी को क्रिकेट के अलावा फुटबॉल खेलना बहुत पसंद है, लेकिन आपको बता दें कि हम सबके फेवरेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को क्रिकेट और फुटबॉल के अलावा टेनिस भी बहुत पसंद है और इसकी बानगी हाल ही में नजर आई। जब वो यूएस ओपन 2023 में पुरुष सिंगल्स क्वार्टर फाइनल मुकाबला देखने पहुंचे। इस दौरान मैरून कलर की हाफ टी शर्ट में धोनी बढ़े हुए बाल और बढ़ी हुई दाढ़ी में ऑडियंस के बीच में मैच का लुक उठाते नजर आए।
क्या IPL 2024 खेलेंगे माही
बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में इसी साल इंडियन प्रीमियर लीग में उनकी फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी पांचवी ट्रॉफी जीती है। इस ट्रॉफी को जीतने के बाद एमएस धोनी ने अपने फैंस को हिंट दिया है कि उनके लिए संन्यास लेना बहुत आसान है, लेकिन वह मेहनत करके दोबारा कमबैक करते हैं तो उनके लिए और उनके फैंस के लिए यह बड़ी ट्रीट होगी। बता दें कि आईपीएल खत्म होने के बाद ही धोनी ने मुंबई के एक अस्पताल में अपने घुटने की सर्जरी करवाई थी।
और पढ़ें- शाहीन के रॉकेट से टकराएगा सूर्या का तूफान, ऐसी चल रही गदर की तैयारी