PAK vs BAN Asia Cup: पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया, इमाम-उल-हक और मोहम्मद रिजवान ने जड़ी हाफ सेंचुरी

एशिया कप 2023 में 6 सितंबस से सुपर-4 के मुकाबले शुरू हो रहे हैं। पहला मैच पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश के बीच लाहौर के गद्दाफी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इलस मैच में पाकिस्तान ने 7 विकेट से जीत दर्ज की है।

PAK vs BAN Asia Cup Updates. एशिया कप 2023 में पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश के बीच सुपर-4 का पहला मैच लाहौर के गद्दाफी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। जहां पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हरा दिया है। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और पूरी टीम 193 रनों पर ऑलआउट हो गई। इसके बाद पाकिस्तान ने तीन विकेट खोकर मुकाबला 39.3 ओवर में जीत लिया। इस जीत में ओपनर इमाम उल हक और विकेट कीपर मोहम्मद रिजवान की बड़ी भूमिका रही। इमाम उल हक ने 78 और रिजवान ने नाबाद 63 रनों की पारी खेली।

कैसी रही बांग्लादेश की बैटिंग

Latest Videos

पाकिस्तान ने बांग्लादेश के शुरूआती 4 विकेट जल्दी गिरा दिए लेकिन कप्तान शाकिब उल हसन ने पारी संभाल ली है और बांग्लादेश का स्कोर 100 रनों के पार पहुंचा दिया है। शाकिब और मुस्फिकुर रहमान ने हाफ सेंचुरी जड़ी लेकिन इनके विकेट गिरने के बाद बांग्लादेश की टीम ऑलआउट हो गई। बांग्लादेश ने कुल 193 रन बनाए हैं। पाकिस्तान की तरफ से हारिस रउफ ने 4 और नसीम शाह ने 3 खिलाड़ियों को आउट किया है।

PAK vs BAN: कैसा रहा है दोनों टीमों का सफर

एशिया कप के लीग मुकाबलों में बांग्लादेश की टीम अफगानिस्तान को बड़े अंतर से हराकर सुपर-4 में जगह बनाई है। वहीं पाकिस्तान की टीम ने नेपाल को बड़े रन अंतर से हराया था। जबकि भारत और पाकिस्तान के बीच का मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया था। अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका के बीच हुए मैच में श्रीलंका ने जीत दर्ज की लेकिन अफगानिस्तान की टीम ने अंत तक लड़ाई लड़ी। जबकि बांग्लादेश भी पहला मैच श्रीलंका से हारी थी।

PAK vs BAN: सुपर-4 में चार टीमें पहुंची हैं

एशिया कप के सुपर-4 स्टेज पर दोनों ग्रुप से दो-दो टीमें पहुंची हैं। ग्रुप ए से भारत और पाकिस्तान जबकि ग्रुप बी से श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमें सुपर-4 में हैं। आज बांग्लादेश और पाकिस्तान का मुकाबला हो रहा है जबकि अगला मैच भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा। इसके बाद दोनों ही ग्रुप से 1-1 टीमें फाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएंगी। जहां तक बांग्लादेश और पाकिस्तान के क्रिकेट मैच की बात है तो गद्दाफी का मैदान बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है। इससे पहले के मुकाबलों में यहां पर हाई स्कोरिंग मैच हुए हैं।

 

 

पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन- फखर जमां, इमाम उल हक, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, सलमान आगा, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस उउफ।

बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन- मोहम्मद नईम, मेहदी हसन मिराज, लिटन दास, तौहीद हृदोय,शाकिब उल हसन, मुश्फिकुर रहमान, शमीम हुसैन, अफीक हुसैन, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, हसन महमूद।

यह भी पढ़ें

Asia Cup AFG vs SL: रोमांचक मैच में 2 रनों से हारा अफगानिस्तान, श्रीलंका ने सुपर-4 में मारी एंट्री

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News