भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भारत में खेले जाने वाले वनडे विश्वकप की टीम का अनाउंसमेंट कर दिया है। टीम में ज्यादातर वही खिलाड़ी शामिल हैं, जो मौजूदा समय में एशिया कप टीम का हिस्सा हैं।
Indian Squad ODI World Cup. बीसीसीआई ने अगले महीने से शुरू होने जा रहे वनडे विश्वकप के लिए भारतीय टीम का अनाउंसमेंट कर दिया है। चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर, कप्तान रोहित शर्मा ने टीम का ऐलान किया है। इससे पहले 15 संभावित खिलाड़ियों के नाम पर बीसीसीआई चयन समिति, कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा के बीच पहले ही सहमति बन चुकी थी। इन खिलाड़ियों में कोई ऐसा नाम नहीं है, जो हैरान करने वाला है। यह टीम लगभग वैसी ही है, जो इस वक्त एशिया कप में खेल रही है।
वनडे विश्वकप के लिए भारत की टीम
चयनकर्ताओं ने जिन खिलाड़ियों पर भरोसा जताया है, उनमें कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा जैसे सीनियर खिलाड़ी शामिल हैं। इनके अलावा शुभमन गिल, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल का नाम शामिल किया गया है।
वनडे विश्वकप के लिए भारतीय टीम
इन पर होगा बल्लेबाजी का दारोमदार- रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल और ईशान किशन।
इन पर तेज गेंदबाजी का दारोमदार- मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, शार्दूल ठाकुर।
तीन बॉलिंग ऑलराउंडर- हार्दिक पंड्या (तेज गेंदबाज) रविंद्र जडेजा (ऑफ स्पिनर) और अक्षर पटेल (ऑफ स्पिनर)
एक स्पेशलिस्ट स्पिनर- कुलदीप यादव (लेग स्पिनर)
इन खिलाड़ियों को नहीं मिला मौका
रिपोर्ट्स की मानें तो एशिया कप में शनिवार को भारत-पाकिस्तान मैच रद्द होने के बाद देर रात बीसीसीआई की मीटिंग की गई, जिसमें वनडे विश्वकप के लिए 15 संभावित खिलाड़ियों का चयन कर लिया गया था। इस टीम में पूरी तरह से फिट हो चुके केएल राहुल को वापस चुना गया है, जबकि संजू सैमसन को टीम में शामिल नहीं किया गया है। इसके अलावा श्रेयस अय्यर, जसप्रीत बुमराह और सूर्यकुमार यादव वनडे विश्वकप टीम का हिस्सा बनाए गए हैं। वहीं तिलक वर्मा, युजवेंद्र चहल और प्रसिद्ध कृष्णा को टीम में शामिल नहीं किया गया है।
यह भी पढ़ें
BCCI-PCB Meeting: श्रीलंका से शिफ्ट होगा एशिया कप? PCB ने जय शाह से की यह गुजारिश