आईपीएल के दौरान भी विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच जबरदस्त लड़ाई देखने को मिली थी, जबकि दोनों एक ही स्टेट से बिलांग करते हैं। एक बार फिर उनका वीडियो वायरल हो रहा है।
Virat Kohli vs Gautam Gambhir. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें विराट कोहली का नारा लगाने पर पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर आपा खो देते हैं और फैंस की तरफ गलत तरीके से इशारे करते हैं। हालांकि गंभीर ने सफाई दी है कि जो देश विरोधी नारे लगा रहे थे, उनको इशारा किया है।
हाल फिलहाल में गौतम गंभीर कई बयानों के लिए चर्चा बटोर चुके हैं। वे 2011 के वर्ल्डकप जीत के लिए इस बात से नाराज हैं कि लोग सिर्फ महेंद्र सिंह धोनी का ही नाम क्यों लेते हैं, उनका क्यों नहीं क्योंकि उन्होंने फाइनल में 97 रनों की पारी खेली थी।
विराट कोहली से भिड़ चुके हैं गौतम गंभीर
भारत के पूर्व ओपनप गौतम के नाम से साथ गंभीर भले ही जुड़ा है लेकिन वे बिल्कुल भी गंभीर नहीं हैं और कई क्रिकेटर्स के साथ भिड़ चुके हैं। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी के साथ गौतम गंभीर की नोकझोंक आज भी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय है। इसके बाद आपको बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में लखनऊ के कोच पद पर रहते हुए गौतम गंभीर रॉयल चैलेंजर्स बेगलुरू के लिए खेल रहे विराट कोहली से भिड़ चुके हैं। वह वीडियो भी उन दिनों काफी चर्चा में रहा था। तब विराट कोहली बनाम गौतम गंभीर और विराट कोहली बनाम सौरभ गांगुली के वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बने थे।
गौतम गंभीर ने की थी सीनियर्स की खिंचाई
बीत 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ भारत के मैच में गौतम गंभीर ने भारत के सीनियर प्लेयर्स की जमकर खिंचाई की थी। उनके निशाने पर रोहित शर्मा और विराट कोहली थे, जिन्हें शाहीन शाह अफरीदी ने क्लीन बोल्ड किया था। तब गौतम गंभीर ने यहां तक कह दिया कि वर्ल्ड कप जैसे टूर्नामेंट जीतने के लिए आपको नाम की नहीं बल्कि फॉर्म की जरूरत होती है। उस मैच में कमेंट्री करते समय गंभीर ने ईशान किशन की जमकर तारीफ की और कहा कि रोहित या विराट को नंबर 4 पर बैटिंग करनी चाहिए और ईशान किशन को भारत के लिए ओपनिंग करनी चाहिए।
धोनी की आलोचना कर चुके हैं गंभीर
हाल फिलहाल में गौतम गंभीर ने 2011 के वर्ल्डकप विनर महेंद्र सिंह धोनी की भी आलोचना की है और वे कहते हैं 2011 की जीत के लिए सिर्फ धोनी का नाम लिया जाता है, जो कि गलत है। वे कई बार युवराज सिंह को तो कई बार हरभजन सिंह को मैच विनर बताते हैं। वे खुद विश्वकप के फाइनल में 97 रन बनाए थे लेकिन कभी अपनी पारी का जिक्र नहीं करत लेकिन दूसरे खिलाड़ियों का नाम लेकर धोनी पर निशाना जरूर साधते हैं।
यह भी पढ़ें
Asia Cup 2023: बारिश से धुला भारत-नेपाल मैच तो क्या होगा? कैसे सेट हो रहा सुपर-4 का गणित