कैसे जडेजा ने नेपाली खेमे में मचाई खलबली? 4 ओवर में झटके 3 विकेट- WATCH VIDEO

Published : Sep 04, 2023, 04:56 PM ISTUpdated : Sep 04, 2023, 05:00 PM IST
JADEJA

सार

एशिया कप में भारत बनाम नेपाल के बीच वनडे मुकाबले में ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने कमाल का प्रदर्शन किया है। नेपाल के ओपनर्स की अच्छी बैटिंग के बाद मैदान पर जडेजा का जलवा दिखा। 

Ravindra Jadeja vs Nepal. एशिया कप में भारत बनाम नेपाल के बीच वनडे मैच में रविंद्र जडेजा ने कमाल कर दिया। तेजी से स्कोर बना रही नेपाल की टीम पर जडेजा ने ब्रेक लगाया। एक के बाद एक कुल 3 विकेट लेकर भारतीय ऑलराउंडर ने नेपाली खेमे में हड़कंप मचा दिया। वहीं दूसरे छोर से चाइना मैन स्पिनर कुलदीप यादव ने रनों पर रोक लगाकर जडेजा का अच्छा साथ निभाया। इन दोनों गेंदबाजों के दम पर ही नेपाल की टीम 20वें ओवर तक पहुंचते-पहुंचते लड़खड़ा गई।

IND vs NEP ODI: रविंद्र जडेजा की गेंदबाजी

भारतीय पारी के 16वें ओवर में रविंद्र जडेजा ने नेपाल के भीम शर्की को अपना पहला शिकार बनाया और उन्हें 5 रनों के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया। इसके बाद कप्तान रोहित कुमार को भी 5 रनों पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के हाथों कैच कराकर उनकी पारी का अंत करा दिया। जडेजा ने अगले ही ओवर में कुशाल मल्ल को सिर्फ 2 रनों के निजी स्कोर पर मोहम्मद सिराज के हाथों कैच कराकर तीसरा विकेट झटका। यह विकेट गिरने के बाद नेपाली खेमे में खलबली मच गई।

 

 

IND vs NEP ODI: भारतीय खिलाड़ियों ने छोड़े कैच

भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी की गेंद पर एक आसान कैच सबसे पहले विकेटकीपर ईशान किशन ने ड्रॉप कर दिया। वहीं, पहला ओवर मेडन फेंकने के बाद मोहम्मद सिराज थोड़े लय से भटकते नजर आए। हालांकि सिराज की गेंद पर श्रेयस अय्यर और विराट कोहली ने भी कैच छोड़े। कुल मिलाकर भारतीय प्लेयर्स ने शुरूआत के 4 ओवर में 3 कैच छोड़े जिसके बाद नेपाल के दोनों ओपनर्स ने कुछ अच्छे हाथ दिखाए और चौके-छक्के लगाए।

यह भी पढ़ें

नेपाल जैसी टीम के सामने टीम इंडिया के 3 दिग्गज खिलाड़ियों से हो गई भयंकर चूक-WATCH VIDEO

PREV

Recommended Stories

12 रन में आउट Surya! क्या ये फॉर्म टीम इंडिया को T20 WC 2026 में पड़ेगी महंगी?
3 क्रिकेटरों ने कोच को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया, सिर पर लगी गंभीर चोट-टूटा कंधा