सार
एशिया कप में भारत बनाम नेपाल के बीच मैच शुरू हुआ और भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। ऐसा लगा कि रोहित शर्मा कम स्कोर पर नेपाल को रोकना चाहते हैं।
Indian Fielding Against Nepal. भारत के कप्तान टॉस जीतने के बाद पहले बॉलिंग का फैसला किया तो फैंस को लगा कि वे नेपाल को कम स्कोर पर रोककर मैच जीतना चाहते हैं लेकिन शुरू के 5 ओवरों में ही नेपाल के खिलाड़ियों ने दिखा दिया कि उनकी तकनीक कहीं बेहतर है। रही-सही कसर टीम के दिग्गज खिलाड़ियों की फील्डिंग ने पूरा कर दिया। शुरूआती ओवर्स में ही भारतीय खिलाड़ियों ने कुछ आसान कैच टपका दिए जिसकी वजह से नेपाल के दोनों ओपनर्स को जमने का मौका मिला गया। उनका पहला विकेट 10वें ओवर में गिरा तब तक दोनों ने पहले विकेट के लिए 63 रनों की पार्टनरशिप कर ली थी।
IND vs NEP: 4 ओवर में टपकाए 3 आसान कैच
भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी की गेंद पर एक आसान कैच सबसे पहले विकेटकीपर ईशान किशन ने ड्रॉप कर दिया। वहीं, पहला ओवर मेडन फेंकने के बाद मोहम्मद सिराज थोड़े लय से भटकते नजर आए। हालांकि सिराज की गेंद पर श्रेयस अय्यर और विराट कोहली ने भी कैच छोड़े। कुल मिलाकर भारतीय प्लेयर्स ने शुरूआत के 4 ओवर में 3 कैच छोड़े जिसके बाद नेपाल के दोनों ओपनर्स ने कुछ अच्छे हाथ दिखाए और चौके-छक्के लगाए।
IND vs NEP: तेज गेंदबाजी में नहीं दिखी धार
जसप्रीत बुमराह के टीम में शामिल न होने से भारत की तेज गेंदबाजी में ऐसी कोई धार नहीं दिखी जो नेपाल के बल्लेबाजों के लिए परेशानी का सबब बनती। ओपनर कुशल भुर्तेल ने 25 गेंद पर 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से 38 रन ठोंक दिए। वहीं मोहम्मद सिराज शुरू के 4 ओवर में 24 रन लुटा दिए जबकि पहला ओवर मेडन डाला था। यानि 3 ओवर में ही 8 के औसत से 24 रन दिए। शार्दूल ठाकुर को विकेट जरूर मिला लेकिन उन्होंने पहले ओवर में कुल 12 रन खर्च कर दिए।
यह भी पढ़ें
Asiacup 2023 IND vs NEP Live: भारत ने शुरू की गेंदबाजी, सिराज-शमी को आसानी से खेल रहे नेपाल के ओपनर