सार

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में 4 सितंबर को भारत बनाम नेपाल (India vs Nepal) का मुकाबला खेला गया। यह मैच श्रीलंका के कैंडी स्थित पलक्कल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया।

 

IND vs NEP Asia Cup Scorecard.  एशिया कप 2023 टूर्नामेंट में नेपाल ने भारत के सामने 231 रनों का टार्गेट रखा है। लेकिन भारत की बैटिंग शुरू होने के बाद बारिश आ गई और बाद में 23 ओवर का मैच निर्धारित किया गया है। इन 23 ओवर्स में भारत को जीतने के लिए 145 रन बनाने होंगे। 145 रनों के जवाब में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 59 गेंद पर 74 रन और शुभमन गिल ने 62 गेंद पर 67 रनों की मैच जिताउ पारी खेली। भारत ने नेपाल को 10 विकेट से हरा दिया है।

जानकारी के लिए बता दें कि बारिश से बाधित मैच में नेपाल की टीम 48.2 ओवर में 230 रन बना सकी। नेपाल के 5 बल्लेबाजों ने 194 रन बनाए हैं। अब भारत को यह मैच जीतने के लिए 231 रन बनाने हैं। लेकिन भारत की पारी 2.1 ओवर के बाद ही बारिश शुरू हो गई, जिसकी वजह से मैच को रोक दिया गया।

क्या होगा जब ओवर कटेंगे

  • अगर 45 ओवर का मैच हुआ तो भारत को 220 का टार्गेट
  • 40 ओवर का मैच हुआ तो 207 का लक्ष्य
  • यदि 35 ओवर का मैच हुआ तो 192 रन बनाने होंगे
  • 30 ओवर का मैच हुआ 174 रन बनाने होंगे
  • 20 ओवर का मैच होगा तो भारत को 130 रन बनाने होंगे

कैसी रही नेपाल की बैटिंग

एशिया कप 2023 में भारत बनाम श्रीलंका के बीच श्रीलंका के कैंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। नेपाल के दोनों ओपनर्स ने शानदार बैटिंग की और बिना विकेट खोए 50 रन बना दिए। इसके बाद शार्दूल ठाकुर ने नेपाल का पहला विकेट चटकाया। फिर रविंद्र जडेजा ने 3 विकेट लेकर नेपाल को बैकफुट पर धकेल दिया। नेपाल के ओपनर आसिफ शेख ने हाफ सेंचुरी जड़ी। इसके बाद 38वें ओवर में बारिश आ गई और अंत में नेपाल की पूरी पारी 230 रनों पर समाप्त हो गई। भारत की तरफ से रविंद्र जडेजा और मोहम्मद सिराज ने 3-3 विकेट लिए। बाकी मोहम्मद शमी, हार्दिक पंड्या और शार्दूल ठाकुर को 1-1 विकेट मिला।

 

 

INDIA vs Nepal Asiacup 2023 Live Scorecard: बुमराह की जगह कौन 

नेपाल के खिलाफ मैच से पहले भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह नीजी कारणों से मुंबई लौट चुके हैं। माना जा रहा है कि बुमराह की जगह इस मुकाबले में मोहम्मद शमी को उतारा जा सकता है। वहीं शार्दूल ठाकुर भी पाकिस्तान के खिलाफ बतौर बल्लेबाज फेल रहे थे, जबकि उन्हें एक ऑलराउंडर के तौर पर टीम में जगह दी गई है। ऐसे में यह देखना होगा कि भारत किस तरह से बदलाव करता है।

 

 

INDIA vs Nepal Asiacup 2023 Live Scorecard: केएल राहुल अपडेट

टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी रहे केएल राहुल 4 सितंबर को भारतीय टीम के साथ जुड़ रहे हैं लेकिन वे प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं होंगे। अगर वे पूरी तरह से फिट होते हैं तो उन्हें अगले मैचों में मौका मिल सकता है। नेपाल के खिलाफ मैच में दर्शकों की नजर फिर से विराट कोहली और रोहित शर्मा की तरफ होंगी क्योंकि दोनों ही पाकिस्तान के खिलाफ कुछ खास बैटिंग नहीं कर पाए थे।

भारत की प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, रविंद्र जडेजा, हार्दिक पंड्या, शार्दूल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।

नेपाल की प्लेइंग इलेवन- कुशल भुर्तेल, आसिफ शेख, रोहित पोडैल, आरिफ शेख, सोमपाल कामी, गुलशन झा, दीपेंद्र सिंह एरी, कुशल मल्ला, संदीप लछिमाने, करण छेत्री, ललित राजबंशी।

यह भी पढ़ें

ODI World Cup 2023: कौन बनेगा वर्ल्डकप का हीरो- किसको मिलेगा चांस, BCCI जल्द जारी करेगी लिस्ट