सार

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भारत में खेले जाने वाले वनडे विश्वकप की टीम का चयन कर लिया है। इसका किसी भी वक्त ऐलान किया जा सकता है। माना जा रहा है कि किसी ऐसे खिलाड़ी को नहीं चुना गया है, जो चौंकाने वाला हो।

 

Indian Squad ODI World Cup. बीसीसीआई ने अगले महीने से शुरू होने जा रहे वनडे विश्वकप के लिए भारतीय टीम का चयन लगभग पूरा कर लिया है। हालांकि टीम का अभी आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है लेकिन कुल 15 संभावित खिलाड़ियों के नाम पर बीसीसीआई चयन समिति, कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा के बीच सहमति बन गई है। इन खिलाड़ियों में कोई ऐसा नहीं है, जो हैरान करने वाला है। यह टीम लगभग वैसी ही है, जो इस वक्त एशिया कप में खेल रही है।

भारत-पाक मैच के बाद हुई बीसीसीआई की मीटिंग

रिपोर्ट्स की मानें तो एशिया कप में शनिवार को भारत-पाकिस्तान मैच रद्द होने के बाद देर रात बीसीसीआई की मीटिंग की गई, जिसमें वनडे विश्वकप के लिए 15 संभावित खिलाड़ियों का चयन कर लिया गया है। इस टीम में पूरी तरह से फिट हो चुके केएल राहुल को वापस चुना गया है, जबकि संजू सैमसन को टीम में शामिल नहीं किया गया है। इसके अलावा श्रेयस अय्यर, जसप्रीत बुमराह और सूर्यकुमार यादव वनडे विश्वकप टीम का हिस्सा बनाए गए हैं।

वनडे विश्वकप के लिए भारत की संभावित टीम

चयनकर्ताओं ने जिन खिलाड़ियों पर भरोसा जताया है, उनमें कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा जैसे सीनियर खिलाड़ी शामिल हैं। इनके अलावा शुभमन गिल, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल का नाम शामिल किया गया है।

कोच-कप्तान से अजीत अगरकर ने की मुलाकात

वनडे विश्वकप के लिए टीम के चयन को लेकर बीसीसीआई चयन समिति के प्रमुख अजीत अगरकर ने कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा से मुलाकात की है। इस मीटिंग के दौरान ही 15 खिलाड़ियों के नाम पर मुहर लगी है। रिपोर्ट्स के अनुसार मौजूदा एशिया कप की 18 सदस्यीय टीम में शामिल संजू सैमसन, तिलक वर्मा और प्रसिद्ध कृष्णा को वनडे विश्वकप टीम में शामिल नहीं किया गया है।

यह भी पढ़ें

Watch Video: 'आज खुश तो बहुत होगे तुम हाएं...' जानें क्यों वायरल हो रहा राहुल द्रविड़ का 'दीवार' अवतार