सार

एशिया कप 2023 में 5 सितंबर को अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका का बड़ा मुकाबला हुआ। इस मैच में अफगानिस्तान की हार के साथ ही टीम का एशिया कप का सफर खत्म हो गया।

Asia Cup AFG vs SL Updates. एशिया कप 2023 में 5 सितंबर को अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच मुकाबला हुआ। पाकिस्तान के लाहौर स्थित गद्दाफी क्रिकेट स्टेडियम में हुए इस मैच में जीत के साथ ही श्रीलंकाई टीम ने सुपर-4 में एंट्री कर ली। जबकि मैच हारने के साथ ही अफगानिस्तान की टीम का एशिया कप का सफर खत्म हो गया। श्रीलंका ने एशिया कप के आखिरी लीग मुकाबले को 2 रनों से जीतकर सुपर-4 में प्रवेश कर लिया है। अफगानिस्तान से जीत के साथ ही श्रीलंका ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया। लगातार 12वीं बार अपने प्रतिद्वंद्वी को ऑलआउट करने का रिकॉर्ड बनाने वाली टीम श्रीलंका बन चुकी है। श्रीलंका ने टॉस जीतकर बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट पर 291 रन बनाए। जवाब में अफगानिस्तान की टीम 37.4 ओवर में 289 रनों पर ऑलआउट हो गई।

AFG vs SL: ग्रुप 4 में पहुंचने की कोशिश में थीं दोनों टीमें

यह एशिया का 6ठां मैच था। दोनों टीमों ने सुपर-4 में पहुंचने की कोशिश की लेकिन अफगानिस्तान को शिकस्त मिली। अफगानिस्तान की टीम के सामने करो या मरो की स्थिति रही। जबकि श्रीलंका पहला मैच जीतने के बाद कंफर्टेबल स्थिति में थी। अफगानिस्तान की टीम हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ बढ़िया प्रदर्शन करके एशिया कप खेलने पहुंची थी। श्रीलंका की टीम पूरे टूर्नामेंट की सबसे सशक्त टीमों में एक है। लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में यह रोमांचक मुकाबला दर्शकों के लिए काफी रोमांचक रहा।

 

 

AFG vs SL : बांग्लादेश से हार चुका है अफगानिस्तान

अफगानिस्तान अपना पहला मैच बांग्लादेश के खिलाफ गंवा चुका है। उस मैच में बांग्लादेश की टीम ने अफगानिस्तान के खिलाफ 300 से ज्यादा रन बना दिए थे जिसकी वजह से उनका रनरेट निगेटिव में पहुंच गया है। वहीं, श्रीलंकाई टीम का रन रेट कहीं बेहतर है। अफगानिस्तान को यह मैच न सिर्फ जीतना होगा बल्कि अपना रनरेट भी बेहतर करना होगा क्योंकि जीत के बाद भी उनका रनरेट कम रहा तो बांग्लादेश और श्रीलंका ग्रुप बी से क्वालीफाई कर जाएंगे।

यह है अफगानिस्तान की टीम- रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नईब, करीम जनात, राशिद खान, फजलहक फारूखी, मुजीब उर रहमान।

यह है श्रीलंका की टीम- पथुम निसांका, दिमुश गुणारत्ने, कुसल मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलंका, धनंजय डि सिल्वा, दासुन शनाका, डुनिथ वेलालगे, महीश तीक्षणा, कसुन रजिथा, मथीशा पथिराना।

यह भी पढ़ें

ODI World Cup 2023: विश्वकप के लिए भारतीय टीम का ऐलान, केएल राहुल-सूर्यकुमार यादव को मिला मौका- जानें पूरा स्क्वाड