Watch Video: भारत-पाक जंग से पहले गिल का तूफान-शाहीन की बॉलिंग से नहीं डरता, दूंगा करारा जवाब- कोहली ने भी की है गजब तैयारी

भारत बनाम पाकिस्तान के बीच 10 सितंबर को सुपर-4 का बड़ा मुकाबला होने वाला है। इससे पहले टीम इंडिया के ओपनर शुभमन गिल ने बड़ी बात कह दी है। वहीं विराट कोहली भी मैच से पहले खास ट्रेनिंग कर रहे हैं।

 

Asia Cup IND vs PAK. एशिया कप के सुपर-4 स्टेज पर भारत का मुकाबला पाकिस्तान के साथ 10 सितंबर को कोलंबो में शेड्यूल है। यह मैच क्रिकेट फैंस के लिए क्रेजी बन गया है क्योंकि पिछला मुकाबला बारिश की वजह से धुल गया था। बारिश से बाधित मैच में भारतीय टीम ने बैटिंग की थी लेकिन पाकिस्तान को बैटिंग का मौका नहीं मिला। यही वजह है कि भारत बनाम पाकिस्तान के अगले मैच का क्रिकेट फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

विराट कोहली और टीम इंडिया की ट्रेनिंग

Latest Videos

पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली पाक के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी की गेंदों का शिकार बन गए थे और दोनों खिलाड़ी क्लीन बोल्ड हो गए थे। यही वजह है कि अगले मैच से पहले विराट कोहली नेट्स पर जमकर पसीना बहा रहे हैं। उन्होंने शनिवार को नेट प्रैक्टिस के दौरान श्रीलंका के युवा क्रिकेटरों को कुछ टिप्स भी दिए। विराट ने कहा कि अपनी बॉडी को बेहतर रखो और रोजाना मेहनत करने से सभी तरह की सफलता हासिल की जा सकती है। बीसीसीआई ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से विराट का यह वीडियो शेयर किया है।

 

 

शुभमन गिल ने प्रेस कांफ्रेंस में क्या कहा

वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान के साथ होने वाले बड़े मुकाबले से पहले टीम इंडिया के ओपनर शुभमन गिल ने प्रेस कांफ्रेंस में हिस्सा लिया। जब गिल से शाहीन शाह अफरीदी की गेंदबाजी के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने साफ तौर पर कहा कि उन्हें किसी की गेंदबाजी से कोई फर्क नहीं पड़ता है। गिल ने कहा कि जब हम इस लेवल पर खेलते हैं तो पहले भी कई लेफ्ट आर्म बॉलर्स को फेस कर चुके होते हैं। कोई नया बॉलर भी आ जाए तो कोई खास फर्क नहीं पड़ता है। जैसा हम दूसरे देशों के साथ खेलते हैं, वैसा ही पाकिस्तान के साथ भी खेलेंगे।

 

 

पाकिस्तान की हुई तारीफ

भारतीय खिलाड़ियों ने पहले कप्तान बाबर आजम की तारीफ की और उन्हें वर्ल्ड क्लास का प्लेयर बताया। इसके बाद भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के पेस अटैक की भी तारीफ की है। भारतीय खिलाड़ियों ने कहा कि पाकिस्तान का तेज गेंदबाजी अटैक वर्ल्ड क्लास का है।

यह भी पढ़ें

Asia Cup BAN vs SL Live: श्रीलंका ने बनाए 257 रन, समरविक्रमा शतक से चूके

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
कांग्रेस के कार्यक्रम में राहुल गांधी का माइक बंद ऑन हुआ तो बोले- मुझे बोलने से कोई नहीं रोक सकता
तेलंगाना सरकार ने क्यों ठुकराया अडानी का 100 करोड़ का दान? जानें वजह
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य