Asia Cup 2023: टीम इंडिया की कमजोर कड़ी नंबर 4 की बैटिंग, हारिस रउफ ने मिडिल ऑर्डर पर साधा निशाना

Published : Sep 02, 2023, 07:04 PM ISTUpdated : Sep 02, 2023, 07:06 PM IST
Ishan Kishan

सार

एशिया कप में भारत बनाम पाकिस्तान के बीच मुकाबले में भारत की सबसे बड़ी कमजोरी नंबर 4 पर बैटिंग फिर से सामने आई। टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ नंबर 4 पर श्रेयस अय्यर को उतारा लेकिन वे 14 रन बनाकर आउट हो गए।

Asia Cup 2023 IND vs PAK. एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच पहले मुकाबले में टीम इंडिया की वह कमजोरी सामने आई, जिसकी चर्चा काफी दिनों से जारी है। टीम इंडिया की नंबर 4 पर बैटिंग की पोल पाकिस्तान के खिलाफ भी खुल गई। रोहित शर्मा और विराट कोहली का विकेट जल्दी गिरने के बाद श्रेयस अय्यर को नंबर 4 की बड़ी जिम्मेदारी दी गई। अय्यर ने शुरूआत में कुछ अच्छे शॉट्स भी खेले लेकिन ज्यादा देर तक संयम नहीं दिखा पाए और हारिस रउफ की एक गेंद को चौका मारने के चक्कर में मिड विकेट पर कैच थमा बैठे। यह कमी विश्वकप में भी जारी रही तो भारत को मुश्किल हो सकती है।

रउफ ने चटका दिए 3 विकेट

पाकिस्तान के तीसरे तेज गेंदबाज हारिस रउफ ने भी इस मैच में शानदार बॉलिंग की और काफी देर से बैटिंग कर रहे शुभमन गिल का विकेट चटकाया। वहीं श्रेयस अय्यर ने पहले अच्छी गेंदबाजी की लेकिन रउफ को चौका जड़ने के चक्कर में विकेट गंवा दिया। इसके बाद बेहतरीन बैटिंग कर रहे ईशान किशन को भी हारिस ने ही चलता किया। पारी के 38वें ओवर मे रउफ ने 82 के निजी स्कोर पर ईशान किशन का विकेट चटका दिया।

 

 

दाएं-बाएं हाथ का कांबिनेशन काम नहीं कर रहा

भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ियों और कमेंटेटर्स ने कहा कि भारत को बाएं हाथ के गेंदबाजों का सामना करने के लिए दाएं और बाएं हाथ के बल्लेबाजों का कांबिनेशन होना चाहिए। लेकिन भारत के पास बाएं हाथ के उम्दा बल्लेबाज सिर्फ ईशान किशन हैं। उन्हें या तो आप ओपनिंग करा दीजिए या फिर मिडिल ऑर्डर में खेलने का मौका दीजिए। हालांकि लासट में खेलने के लिए रविंद्र जडेजा बेहतरीन खिलाड़ी है।

यह भी पढ़ें

IND vs PAK Asia Cup Live: ईशान किशन ने जड़ी हाफ सेंचुरी, हार्दिक पंड्या के साथ जमाई पारी

PREV

Recommended Stories

IND vs SA: दूसरे टी20i में भारत की हार के 5 सबसे बड़े विलेन
IND vs SA 2nd T20i: न्यू चंडीगढ़ में टीम इंडिया की करारी हार, तिलक वर्मा की विस्फोटक पारी गई बेकार