Asia Cup 2023: टीम इंडिया की कमजोर कड़ी नंबर 4 की बैटिंग, हारिस रउफ ने मिडिल ऑर्डर पर साधा निशाना

एशिया कप में भारत बनाम पाकिस्तान के बीच मुकाबले में भारत की सबसे बड़ी कमजोरी नंबर 4 पर बैटिंग फिर से सामने आई। टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ नंबर 4 पर श्रेयस अय्यर को उतारा लेकिन वे 14 रन बनाकर आउट हो गए।

Asia Cup 2023 IND vs PAK. एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच पहले मुकाबले में टीम इंडिया की वह कमजोरी सामने आई, जिसकी चर्चा काफी दिनों से जारी है। टीम इंडिया की नंबर 4 पर बैटिंग की पोल पाकिस्तान के खिलाफ भी खुल गई। रोहित शर्मा और विराट कोहली का विकेट जल्दी गिरने के बाद श्रेयस अय्यर को नंबर 4 की बड़ी जिम्मेदारी दी गई। अय्यर ने शुरूआत में कुछ अच्छे शॉट्स भी खेले लेकिन ज्यादा देर तक संयम नहीं दिखा पाए और हारिस रउफ की एक गेंद को चौका मारने के चक्कर में मिड विकेट पर कैच थमा बैठे। यह कमी विश्वकप में भी जारी रही तो भारत को मुश्किल हो सकती है।

रउफ ने चटका दिए 3 विकेट

Latest Videos

पाकिस्तान के तीसरे तेज गेंदबाज हारिस रउफ ने भी इस मैच में शानदार बॉलिंग की और काफी देर से बैटिंग कर रहे शुभमन गिल का विकेट चटकाया। वहीं श्रेयस अय्यर ने पहले अच्छी गेंदबाजी की लेकिन रउफ को चौका जड़ने के चक्कर में विकेट गंवा दिया। इसके बाद बेहतरीन बैटिंग कर रहे ईशान किशन को भी हारिस ने ही चलता किया। पारी के 38वें ओवर मे रउफ ने 82 के निजी स्कोर पर ईशान किशन का विकेट चटका दिया।

 

 

दाएं-बाएं हाथ का कांबिनेशन काम नहीं कर रहा

भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ियों और कमेंटेटर्स ने कहा कि भारत को बाएं हाथ के गेंदबाजों का सामना करने के लिए दाएं और बाएं हाथ के बल्लेबाजों का कांबिनेशन होना चाहिए। लेकिन भारत के पास बाएं हाथ के उम्दा बल्लेबाज सिर्फ ईशान किशन हैं। उन्हें या तो आप ओपनिंग करा दीजिए या फिर मिडिल ऑर्डर में खेलने का मौका दीजिए। हालांकि लासट में खेलने के लिए रविंद्र जडेजा बेहतरीन खिलाड़ी है।

यह भी पढ़ें

IND vs PAK Asia Cup Live: ईशान किशन ने जड़ी हाफ सेंचुरी, हार्दिक पंड्या के साथ जमाई पारी

Share this article
click me!

Latest Videos

कांग्रेस के कार्यक्रम में राहुल गांधी का माइक बंद ऑन हुआ तो बोले- मुझे बोलने से कोई नहीं रोक सकता
तेलंगाना सरकार ने क्यों ठुकराया अडानी का 100 करोड़ का दान? जानें वजह
महाराष्ट्र में सत्ता का खेल: एकनाथ शिंदे का इस्तीफा, अगला सीएम कौन?
संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal