सार
एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में भारत और पाकिस्तान (INDIA vs PAKISTAN Live) की टीमें आमने-सामने हैं। यह मैच श्रीलंका के कैंडी स्थित पलक्कल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया लेकिन बारिश की वजह से मैच को रद्द कर दिया गया है।
IND vs PAK ODI LIVE UPDATES. भारत और पाकिस्तान जैसी दो चिर-प्रतिद्वंदी टीमों के बीच एशिया कप का यह हाइ प्रोफाइल मैच श्रीलंका के कैंडी में खेला गया। भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया और 266 रन बनाए। पाकिस्तान को यह मैच जीतने के लिए 267 रनों की जरूरत थी लेकिन पाकिस्तान की बैटिंग से पहले तीसरी बार बारिश शुरू हो गई और मैच को रद्द कर दिया गया है। भारत का अगला मैच नेपाल से होगा।
तीन बार बारिश हुई और मैच को रद्द करना पड़ा
भारत बनाम पाकिस्तान के बीच पहला वनडे मैच बारिश की भेंट चढ़ गया है। भारतीय बैटिंग के दौरान दो बार बारिश ने खलल डाला लेकिन जब पाकिस्तान की बारी आई तो बारिश ने रूकने का ही नाम नहीं लिया। इसकी वजह से मैच को रद्द कर दिया गया है।
बारिश के बाद बिगड़ा खेल
30 मिनट की बारिश के बाद जब गेम स्टार्ट हुआ तो शाहीन शाह अफरीदी ने रोहित शर्मा को क्लीन बोल्ड कर दिया है। भारत ने पहला विकेट 15 रनों पर गंवा दिया। इसके बाद 7वें ओवर में विराट कोहली को भी शाहीन ने क्लीन बोल्ड कर दिया और भारत का दूसरा विकेट 27 रनों पर गिरा। इसके बाद 10वें ओवर में श्रेयस अय्यर भी आउट हो गए। पहले पावर प्ले के बाद भारत का स्कोर 10 ओवर में 48 रन पर 3 विकेट रहा। 12वें ओवर में फिर से बारिश की वजह से मैच रोका गया। 13वें ओवर में हारिस रउफ ने शुभमन गिल को क्लीन बोल्ड करके भारत को चौथा झटका दिया।
पंड्या-ईशान की दमदार पारी
इसक बाद ईशान किशन और हार्दिक पंड्या ने शानदार बैटिंग की और दोनों ने हाफ सेंचुरी जड़ दी है। भारत का स्कोर 4 विकेट 200 रनों के करीब पहुंच गया है। दोनों खिलाड़ी बेहतरीन खेल रहे हैं। 38वें ओवर में ईशान किशन 81 गेंद पर 82 रन बनाकर हारिस रउफ की गेंद पर कैच दे बैठे। इसके बाद 43वें ओवर में हार्दिक पंड्या 87 रन बनाकर शाहीन शाह अफरीदी की गेंद पर कैच आउट हो गए। इसी ओवर में शाहीन ने रविंद्र जडेजा को भी पवैलियन वापस भेज दिया। इसके अगले ओवर में शार्दूल ठाकुर भी आउट हो गए। भारत ने 50 ओवर में 266 रन बनाए हैं। पाकिस्तान को जीतने के लिए 267 रनों की दरकार है।
IND vs PAK ODI LIVE: इंडियन बैटर बनाम पाक पेस अटैक
भारत और पाकिस्तान के बीच इस मुकाबले में टीम इंडिया के बल्लेबाजों और पाकिस्तान के पेस अटैक के बीच जंग देखने को मिलेगी। पाकिस्तान की पेस तिकड़ी में शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह और हारिस रउफ हैं। जबकि भारत के पास रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पंड्या, शुभमन गिल जैसे बल्लेबाज टॉप ऑर्डर संभालेंगे। यह मुकाबला बेहद रोमांचक होने वाला है क्योंकि दोनों की टीमें एक-दूसरे को हराने के लिए मैदान पर हर संभव कोशिश करती हैं।
IND vs PAK ODI LIVE: भारत के एक्स फैक्टर बुमराह
टीम इंडिया में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी हो चुकी है। वे पाकिस्तानी बल्लेबाजों की परीक्षा लेते नजर आएंगे। वहीं चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव पर पाकिस्तान के मिडिल ऑर्डर को ध्वस्त करने की जिम्मेदारी होगी। इसके अलावा मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या भी पाकिस्तान के खिलाफ अपना 100 फीसदी प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं।
IND vs PAK ODI LIVE: प्रचंड फॉर्म में है पाकिस्तान टीम
पाकिस्तान की टीम इस वक्त प्रचंड फार्म में है और पिछले मैच में उन्होंने नेपाल की टीम को 238 रनों से हराया है। इससे पहले पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को वनडे सीरीज में 3-0 से शिकस्त दी है। कप्तान बाबर आजम ने पहले ही मैच में शतक लगाया है। वहीं भारतीय टीम की बात करें तो यह टीम वनडे में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई है लेकिन एशिया कप की हिस्ट्री में भारत की टीम हमेशा विपक्षी टीम पर हावी रहती है।
यह भी पढ़ें
Asia Cup 2023: रोहित शर्मा ने दी पाकिस्तान को बधाई, कहा-'हमें फाइनल में मिलना चाहिए दोस्त'