Asia Cup 2023 की मेजबानी को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट, इन 2 देश में होंगे मुकाबले

Asia Cup 2023 hosting update: लंबे समय से एशिया कप 2023 की मेजबानी को लेकर चल रही खींचतान अब सुलझ गई है और बताया जा रहा है कि एशियन क्रिकेट काउंसिल ने पाकिस्तान का हाइब्रिड मॉडल अप्रूव कर लिया है।

स्पोर्ट्स डेस्क: एशिया कप 2023 की मेजबानी को लेकर जो पेंच फंसा हुआ था, वह अब हल हो गया है। हाल ही में आई रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि एशिया कप 2023 की मेजबानी पाकिस्तान और श्रीलंका को दी जाएगी। यानी कि पाकिस्तान के हाइब्रिड मॉडल को अप्रूव कर लिया जाएगा। जिसके तहत भारत और पाकिस्तान और भारत के सभी मुकाबले पाकिस्तान से बाहर यानी कि श्रीलंका में होंगे और बाकी सारे मुकाबले पाकिस्तान में ही खेले जाएंगे। एशियन क्रिकेट काउंसिल 13 जून को इसकी आधिकारिक घोषणा कर सकती है।

बच गई पाकिस्तान की डूबती नैया

Latest Videos

एशिया कप 2023 की मेजबानी पाकिस्तान के हाथों में थी, लेकिन भारत पहले ही इस बात से इनकार कर चुका था कि वह पाकिस्तान में कोई भी टूर्नामेंट खेलने नहीं जाएगा। पाकिस्तान की मेजबानी को लेकर लंबे समय से खींचतान चल रही थी, क्योंकि पाकिस्तान के लिए ये आय का बड़ा स्रोत हो सकता है। ऐसे में पाकिस्तान ने हाइब्रिड मॉडल पर टूर्नामेंट कराने की सलाह दी थी, जिसे एशियन क्रिकेट काउंसिल ने स्वीकार कर लिया है। इसके तहत 13 में से 4 मुकाबले पाकिस्तान में खेले जाएंगे, जो लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में होंगे। वहीं भारत और पाकिस्तान के दो मुकाबले श्रीलंका के पल्लेकेले या गाले में खेले जाएंगे।

क्या है हाइब्रिड मॉडल

हाइब्रिड मॉडल के तहत पाकिस्तान के पास एशिया कप की मेजबानी होगी। जिसमें पाकिस्तान में पाकिस्तान बनाम नेपाल, बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान, अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका और श्रीलंका बनाम बांग्लादेश के मैच होंगे। लेकिन भारत बनाम पाकिस्तान और भारत के अन्य मुकाबले पाकिस्तान में नहीं खेले जाएंगे, बल्कि इसके लिए हाइब्रिड मॉडल पर श्रीलंका का स्टेडियम फाइनल किया जाएगा।

कब होगा एशिया कप 2023 का आयोजन

एशिया कप 2023 की शेड्यूल की बात की जाए तो 2 सितंबर 2023 से 17 सितंबर 2023 तक इसका आयोजन पाकिस्तान और श्रीलंका में किया जाएगा। जिसमें कुल 6 टीमें हिस्सा लेंगी। हर ग्रुप में 3 टीमें और दो ग्रुप होंगे। ग्रुप ए में भारत,पाकिस्तान और नेपाल शामिल है, जबकि दूसरे ग्रुप में श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीम हिस्सा लेगी।

और पढ़ें- ना अनुष्का ना रितिका WTC final में इस क्रिकेटर की वाइफ ने बिखेरे जलवे

Share this article
click me!

Latest Videos

कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
Dehradun Car Accident: 13 दिन ली गई कार बनी 6 दोस्तों के लिए 'काल', सामने आया सबसे बड़ा सवाल
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
'कांग्रेस को हिंदू भावनाओं की चिंता नहीं' क्या CM Yogi के इन सवालों का मिलेगा जवाब #Shorts