रोहित शर्मा नहीं विराट कोहली के बाद इस बैट्समैन को बेस्ट प्लेयर मानता है पाकिस्तानी खिलाड़ी, जल्द एशिया कप में होगा मुकाबला

भारत और पाकिस्तान क्रिकेट टीम जल्द ही एशिया कप 2023 में आमने-सामने होंगी। इस बीच पाकिस्तानी गेंदबाज ने अपने 3 फेवरेट बल्लेबाज बताएं, जिसमें विराट कोहली और बाबर आजम के अलावा शुभमन गिल का नाम भी शामिल है।

स्पोर्ट्स डेस्क: क्रिकेट के मैदान पर भारत और पाकिस्तान के बीच भले ही हमेशा कांटे की टक्कर देखी जाती है। हालांकि, कुछ पाकिस्तानी खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो भारतीय क्रिकेटर्स को खूब पसंद करते हैं और दिल खोल कर उनकी तारीफ ही करते हैं। इतना ही नहीं कई भारतीय खिलाड़ी भी हैं, जो पाकिस्तानी क्रिकेटर्स के खेल को पसंद करते हैं। हाल ही में पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने अपने तीन फेवरेट बल्लेबाजों का जिक्र किया, जिसमें उन्होंने विराट कोहली और बाबर आजम का नाम लिया, लेकिन तीसरा बल्लेबाज कौन है आइए हम आपको बताते हैं...

'भारत का भविष्य है यह क्रिकेटर'

Latest Videos

हाल ही में पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल पर क्रिकेटर मोहम्मद आमिर ने एक इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने कहा कि विराट कोहली, बाबर आजम ना सिर्फ t20 में बल्कि टेस्ट और वनडे में भी उनके पसंदीदा खिलाड़ी हैं। आखिर में उन्होंने शुभमन गिल का नाम लिया और कहा कि मुझे लगता है कि अगर वह अपनी मौजूदा फॉर्म को बरकरार रखते हैं तो वह भविष्य में भारत के लिए एक बड़ी चीज होंगे।

आमिर की फेवरेट लिस्ट में भारत का एक भी गेंदबाज नहीं

इतना ही नहीं मोहम्मद आमिर से जब फेवरेट गेंदबाजों पर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट मेरे लिए नंबर एक पर है। उसके बाद नसीम शाह एक ऐसे गेंदबाज है जो सभी फॉर्मेट में खेल सकते हैं और तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के फास्ट बॉलर मिशेल स्टार्क का नाम है।

एशिया कप में भिड़ेगी भारत और पाकिस्तान की टीम

एशिया कप 2023 की शुरुआत 31 अगस्त 2023 से होने वाली है, जिसके मुकाबले पाकिस्तान और श्रीलंका में खेले जाएंगे। इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच कुल 3 मैच होंगे, हालांकि अभी तक इसकी तारीख का ऐलान नहीं किया गया है। इस लीग में 6 टीमें हिस्सा लेंगी ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान और नेपाल और ग्रुप बी में श्रीलंका, पाकिस्तान और बांग्लादेश की टीमें है।

और पढे़ं- ODI World Cup 2023 schedule: नोट कर लें तारीख इस दिन से शुरू होगा वनडे वर्ल्ड कप! भारत पाक के बीच कब होगा महा मुकाबला- जानें

Share this article
click me!

Latest Videos

कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
UP By Election Exit Poll: उपचुनाव में कितनी सीटें जीत रहे अखिलेश यादव, कहां चला योगी का मैजिक
दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC