ODI World Cup 2023 schedule: वनडे वर्ल्ड कप का शेड्यूल जारी, भारत पाक के बीच इस दिन होगा महा मुकाबला

Published : Jun 27, 2023, 08:30 AM ISTUpdated : Aug 25, 2023, 11:48 AM IST
ODI World Cup 2023 schedule

सार

ODI World Cup 2023 schedule: 12 साल बाद भारत में वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन होने जा रहा है, जिसमें कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी। इसका शेड्यूल आज ICC ने जारी कर दिया है।

स्पोर्ट्स डेस्क: क्रिकेट प्रेमियों के लिए आज बहुत बड़ा दिन है। मोस्ट अवेटेड वनडे वर्ल्ड कप 2023 का शेड्यूल आज जारी कर दिया गया। इससे पहले सोमवार को आईसीसी ने क्रिकेट वर्ल्ड कप के टूर की धमाकेदार शुरुआत की गई और इसकी ट्रॉफी की लॉन्चिंग जमीन से 12 लाख फीट ऊंचाई पर स्ट्रेटोस्फियर में की। इस बार वनडे वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर से खेला जाएगा। बता दें कि इससे पहले भारत ने 2011 में वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी की थी और यह खिताब भी अपने नाम किया था।

 

 

इस दिन होगा भारत पाकिस्तान का महामुकाबला!

क्रिकेट सूत्रों की मानें तो वनडे वर्ल्ड कप में भारत का आगाज 8 अक्टूबर से चेन्नई में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच से होगा। वहीं, भारत और अफगानिस्तान के बीच 11 अक्टूबर को मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में मैच है। वहीं भारत और पाकिस्तान का महा मुकाबला 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाला है। इसी के साथ भारत और बांग्लादेश के बीच मैच 19 अक्टूबर को पुणे में होगा। भारत और न्यूजीलैंड का मैच 22 अक्टूबर को धर्मशाला में, भारत और इंग्लैंड का मैच 19 अक्टूबर को लखनऊ में होने वाला है।

 

 

इन जगहों पर होंगे वनडे वर्ल्ड कप के मुकाबले

सूत्रों के मुताबिक, वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए 12 जगह चुनी गई है, जिसमें नई दिल्ली, धर्मशाला, लखनऊ, मुंबई, अहमदाबाद , पुणे, कोलकाता, गुवाहाटी, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद और तिरुवनंतपुरम होने की उम्मीद है। हालांकि, गुवाहाटी और तिरुवनंतपुरम केवल प्रैक्टिस मैच की मेजबानी करेंगे, जबकि अन्य 10 जगह पर 48 आधिकारिक विश्व कप मैचों का आयोजन किया जाएगा, जिनमें तीन नॉकआउट खेल भी शामिल हैं।

ऐसा रहेगा टूर्नामेंट का फॉर्मेट

वनडे वर्ल्ड कप 2023 राउंड रोबिन फॉर्मेट में खेला जाएगा, यानी कि लीग स्टेज में हर टीम 1-1 मुकाबला खेलेगी और टॉप 4 में आने वाली टीमों के बीच नॉकआउट मुकाबले खेले जाएंगे। 2 सेमी फाइनल मैच होंगे और इन मैच में जीत दर्ज करने वाली दो टीमों के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर 2023 को होने की संभावना है।

और पढ़ें-ICC World Cup tour की अनोखी लांचिंग: धरती से 120000 फीट ऊंचाई पर स्ट्रेटोस्फियर में ट्रॉफी हुई लांच

PREV

Recommended Stories

6-6-6-6-6-6..., वैभव सूर्यवंशी के बल्ले से आया छक्कों का तूफान, शतक जड़कर बनाया विश्व क्रिकेट
सवाल तो बनता है! 14 मैचों में 0 अर्धशतक! क्या शुभमन गिल को मिलेंगे और मौके?