Asia Cup 2025: पाकिस्तान से कम रोमांचक नहीं होता भारत बांग्लादेश का मैच, अब तक हुए ये 5 बड़े विवाद

Published : Sep 24, 2025, 10:08 AM IST

India vs Bangladesh Controversies: एशिया कप 2025 में सुपर 4 की जंग शुरू हो गई, जिसका चौथा मैच भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा। ये मैच भी रोमांच से भरपूर होने वाला है। आइए जानते हैं वो 5 मौके जब भारत और बांग्लादेश के बीच विवाद बढ़ गया। 

PREV
16
भारत बनाम बांग्लादेश

भारत बनाम बांग्लादेश मैच का रोमांच भारत-पाकिस्तान के मैच से कम नहीं होता है। भारत ने 17 टी20 मैचों में 16 बार उसे पटखनी दी। इस दौरान मैच में कई विवादास्पद घटनाएं भी हुई, उन्हीं में से पांच घटनाएं आज हम आपके लिए लेकर आए हैं।

26
अंडर-19 वर्ल्ड कप फाइनल 2020

2020 अंडर 19 वर्ल्ड कप भारत और बांग्लादेश के बीच खेला गया, जिसमें बांग्लादेश की टीम को जीत मिली। लेकिन जीत के बाद बांग्लादेशी प्लेयर्स ने मर्यादा की सारी हदें पार कर दी और खूब बदतमीजी करते हुए भारतीय खिलाड़ियों को गाली तक दी। माहौल इतना गर्म हो गया था कि दोनों टीम के खिलाड़ी आमने-सामने स्टंप और बैट लेकर खड़े हो गए थे।

और पढे़ं- Asia Cup 2025: भारत बनाम बांग्लादेश सुपर-4 भिड़ंत, हेड टू हेड और पॉसिबल प्लेइंग XI

36
वर्ल्ड कप 2015 में हुआ भारत-बांग्लादेश विवाद

वनडे वर्ल्ड कप 2015 के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भारत और बांग्लादेश का आमना सामना हुआ। इस दौरान बांग्लादेश के गेंदबाज रुबेल हुसैन ने रोहित शर्मा को आउट किया। लेकिन अंपायर ने इसे नो बॉल करार दिया, जिससे बांग्लादेश की टीम खूब नाराज हुई और मैदान पर ही बदतमीजी करने लगी। हालांकि, भारत ने 109 रनों से ये मैच अपने नाम किया।

46
एशिया कप फाइनल 2016 का विवाद

2016 में भारत और बांग्लादेश के बीच हुए एशिया कप के फाइनल मुकाबले से पहले बांग्लादेशी फैंस ने सोशल मीडिया पर महेंद्र सिंह धोनी की सिर कटी हुई फोटो बांग्लादेशी खिलाड़ी के हाथ में फोटोशॉप करके लगा दी, जिससे सोशल मीडिया पर आग भड़क गई और दोनों टीमों के बीच तनाव देखने को मिला।

56
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में विराट कोहली से भिड़े रुबेल हुसैन

भारतीय दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और श्रीलंकाई प्लेयर रुबेल हुसैन के बीच कई बार विवाद हो चुका है। साल 2022 में हुए टी20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के प्लेयर ने विराट कोहली पर फेक फील्डिंग का आरोप लगाया, जिससे भारत को 5 रन की पेनाल्टी लगी। हालांकि, भारत ने आखिर में 5 रनों से ये मैच जीत लिया, जिससे ये विवाद और बढ़ गया।

ये भी पढ़ें- IND vs BAN: टी20i में टीम इंडिया के सामने कुछ ऐसा है बांग्लादेश का रिकॉर्ड, आंकड़े देख छूट जाएगी हंसी

66
जब विराट कोहली को आउट कर रुबेल हुसैन ने मनाया जश्न

2015 वर्ल्ड कप क्वार्टर फाइनल के मैच में भारत और बांग्लादेश की टीम आमने-सामने हुई। रुबेल हुसैन ने विराट कोहली को 3 रन पर मुशफिकुर रहीम के हाथों कैच आउट करवाया, जब विराट पवेलियन की ओर लौट रहे थे तो रुबेल ने उन्हें देखते हुए आक्रामक अंदाज में जश्न मनाया, जिससे बाद में खूब विवाद हुआ।

Read more Photos on

Recommended Stories