
Pakistan vs Bangladesh T20 Records: एशिया कप 2025 अब अपने आखिरी मुकाम पर पहुंचता जा रहा है। सुपर-4 के चार मुकाबले हो गए हैं। दो मुकाबले अभी भी बाकी है, इसमें से पांचवें मैच में पाकिस्तान को बांग्लादेश से मैच खेलना है। ये मैच आर या पार का होगा। पाकिस्तान इस मैच को जीतकर फाइनल की टिकट हासिल करना चाहेगा। पिछले मुकाबले में उसने श्रीलंका से 5 विकेट से जीत दर्ज की और अब वो जीत की इसी लय को बरकरार रखते हुए भारत से फाइनल में भिड़ना चाहेगा। लेकिन, बांग्लादेश से जीतना आसान नहीं होगा। दोनों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड कैसे हैं, आइए जानते हैं...
पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश मैच 25 सितंबर 2025, गुरुवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। उसका टॉस शाम 7:30 बजे और मैच की शुरुआत रात 8:00 से की जाएगी। इस मैच का लाइव टेलीकास्ट सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क, लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव ऐप और फैन कोड ऐप पर फ्री में की जाएगी। इसके अलावा आप एशियानेट न्यूज हिंदी की वेबसाइट पर मैच से जुड़े ताजा अपडेट और मैच के रोमांचक पल देख सकते हैं।
और पढ़ें- Asia Cup 2025: पाकिस्तान से कम रोमांचक नहीं होता भारत बांग्लादेश का मैच, अब तक हुए ये 5 बड़े विवाद
टी20 इंटरनेशनल के इतिहास में बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच 25 बार आमना-सामना हुआ, जिसमें पाकिस्तान का पलड़ा भारी है उसे 20 मैच में जीत मिली है। जबकि, 5 मुकाबले में बांग्लादेश ने जीत दर्ज की है। दोनों टीमों के बीच पिछले पांच मुकाबले देखें, तो 3 मैच में पाकिस्तान को जीत मिली है। वहीं, 2 मुकाबले बांग्लादेश ने भी अपने नाम किए है। ऐसे में कहा जा सकता है कि पिछले पांच मुकाबले में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को कड़ी टक्कर दी और ये टक्कर एशिया कप 2025 सुपर-4 के 5 वें मुकाबले में भी देखने को मिलेगी।
ये भी पढ़ें- नहीं सुधरेगा ये पाकिस्तान... भारत के बाद अब एशिया कप 2025 में श्रीलंकाई बॉलर से लिया पंगा
पाकिस्तान- साहिबजादा फरहान, फखर जमान, सैम अयूब, हुसैन तलत, मोहम्मद नवाज, सलमान आगा (कप्तान), फहीम अशरफ, मोहम्मद हारिस, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ और अबरार अहमद।
श्रीलंका- पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कामिल मिशारा, कुसल परेरा, चरित असालंका (कप्तान), कामिंदु मेंडिस, दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा,दुष्मंथा चमीरा, महीश तीक्ष्णा और नुवान तुषारा।