
Asia Cup 2025 Top 4 Teams: एशिया कप 2025 में सोमवार, 15 सितंबर को हांगकांग और श्रीलंका के बीच मुकाबला हुआ। इस रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका ने चार विकेट से जीत दर्ज की। इसके बाद प्वाइंट्स टेबल में उलटफेर हुआ है। वहीं, हांगकांग की टीम टूर्नामेंट से बाहर गई, क्योंकि उसे लगातार तीन मैचों में हार का सामना का पड़ा। ऐसे में एशिया कप 2025 की प्वाइंट्स टेबल क्या कहती है दोनों ग्रुप में टॉप-2 में कौन सी टीम है, आइए जानते हैं अब तक का प्वाइंट्स टेबल का हाल...
श्रीलंका एशिया कप 2025 में ग्रुप बी में शामिल है, जिसमें उसके साथ अफगानिस्तान, बांग्लादेश और हांगकांग की टीम शामिल हैं। हांगकांग की टीम तीन मैच हार कर सीरीज से बाहर हो गई है। वहीं, श्रीलंका की टीम दो मैच जीत कर 4 अंक के साथ प्वाइंट्स टेबल पर नंबर वन पर है। श्रीलंका के बाद दूसरे नंबर पर अफगानिस्तान की टीम है, जिसने अब तक एक मुकाबला खेला है और उसे जीत मिली। तीसरे नंबर पर बांग्लादेश की टीम है, जिसे दो में से एक में जीत और एक में हार का सामना करना पड़ा है। अफगानिस्तान का अगला मुकाबला 16 सितंबर को बांग्लादेश के साथ है। ये मैच डिसाइड करेगा की टॉप-2 में कौन सी टीम पहुंचती है।
और पढ़ें- Asia Cup: श्रीलंका ने हांगकांग को हराया, पाकिस्तान ने दी बाहर जाने की धमकी
Asia Cup 2025: पाकिस्तान को हराकर भारत के हेड कोच गौतम गंभीर ने कही बड़ी बात
एशिया कप 2025 के ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, यूएई और ओमान की टीम शामिल हैं। इसमें भारत दो में से दो मैच जीत कर 4 प्वाइंट्स के साथ नंबर वन पर है। दूसरे नंबर पर पाकिस्तान की टीम 2 में से 1 जीत के साथ दूसरे नंबर पर है। तीसरे नंबर पर यूएई की टीम है, जिसे 1 में जीत और 1 में हार का सामना करना पड़ा। ओमान की टीम सीरीज से बाहर हो चुकी है। अब 17 सितंबर को पाकिस्तान और यूएई के बीच मैच खेला जाएगा। इस मैच में डिसाइड होगा कि भारत के साथ सुपर-4 में कौन सी टीम पहुंचती है। बता दें कि ग्रुप ए और ग्रुप बी दोनों में से दो-दो टीम में सुपर 4 के लिए क्वालीफाई करेंगी, जिनके बीच 20 सितंबर से मुकाबले शुरू होंगे। इसके बाद 28 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।