Asia Cup 2025 के शेड्यूल का ऐलान: यूएई में 9 से 28 सितंबर तक मुकाबला, जानें कब होगा India vs Pakistan का महामुकाबला

Published : Jul 26, 2025, 10:38 PM IST
Asia Cup 2025

सार

Asia Cup 2025 UAE में आयोजित होगा, India vs Pakistan का बहुप्रतीक्षित मैच 14 और 21 सितंबर को Dubai में खेला जाएगा। India अपने सभी मुकाबले Dubai में खेलेगा। Tournament का Final 28 सितंबर को होगा।

Asia Cup 2025 UAE Schedule: क्रिकेट फैंस के लिए खुशखबरी है। एशिया कप 2025 के तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। एशियन क्रिकेट काउंसिल (Asian Cricket Council) ने शेड्यूल जारी करते हुए बताया कि एशिया कप 2025 का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में 9 से 28 सितंबर के बीच होगा। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का मेजबान बीसीसीआई (BCCI) रहेगा लेकिन मुकाबले UAE में खेले जाएंगे क्योंकि भारत और पाकिस्तान ने 2027 तक न्यूट्रल वेन्यू पर ही खेलने का समझौता किया है।

भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला 14 और 21 को

India vs Pakistan के बहुप्रतीक्षित मुकाबले 14 सितंबर और 21 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम (Dubai International Stadium) में होंगे। वहीं, भारत अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर को UAE के खिलाफ करेगा।

एशिया कप मुकाबले की ग्रुपिंग और लोकेशन

इस बार एशिया कप टूर्नामेंट में कुल 19 मैच खेले जाएंगे और मुकाबले दुबई और अबू धाबी में आयोजित होंगे।

  • ग्रुप A: भारत (India), पाकिस्तान (Pakistan), UAE, ओमान (Oman)
  • ग्रुप B: श्रीलंका (Sri Lanka), बांग्लादेश (Bangladesh), अफगानिस्तान (Afghanistan), हांगकांग (Hong Kong)

India का ग्रुप स्टेज शेड्यूल

  • 10 सितंबर: India vs UAE
  • 14 सितंबर: India vs Pakistan
  • 19 सितंबर: India vs Oman

सुपर फोर मुकाबले

  • 20 सितंबर: B1 vs B2
  • 21 सितंबर: A1 vs A2 (संभावित India vs Pakistan)
  • 23 सितंबर: A2 vs B1
  • 24 सितंबर: A1 vs B2
  • 25 सितंबर: A2 vs B2
  • 26 सितंबर: A1 vs B1
  • 28 सितंबर: एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला

 

 

क्यों UAE में हो रहा है Asia Cup?

बीसीसीआई इस टूर्नामेंट का आधिकारिक होस्ट है लेकिन भारत-पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण संबंधों के चलते दोनों बोर्ड्स ने मिलकर निर्णय लिया है कि सभी मुकाबले न्यूट्रल वेन्यू (Neutral Venue) यानी UAE में कराए जाएंगे। Asia Cup 2025 इस बार T20 फॉर्मेट में खेला जाएगा क्योंकि इसके बाद T20 वर्ल्ड कप 2026 का आयोजन भारत और श्रीलंका में होने जा रहा है।

मोसिन नक़वी का ऐलान

एसीसी चेयरमैन और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के प्रमुख मोसिन नक़वी ने शनिवार को ‘X’ (पूर्व में Twitter) पर टूर्नामेंट की तारीखों की घोषणा की। उन्होंने लिखा कि Asia Cup 2025 की तारीखों की पुष्टि करते हुए मुझे बेहद खुशी हो रही है। यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट 9 से 28 सितंबर तक UAE में आयोजित होगा। हम शानदार क्रिकेट के प्रदर्शन की उम्मीद करते हैं। पूरी शेड्यूल जल्द जारी होगा।

भारत-पाकिस्तान की तीसरी टक्कर?

ACC और ब्रॉडकास्टर्स के समझौते के अनुसार, भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है जिससे दोनों टीमों की दो भिड़ंत तो तय है। अगर दोनों टीमें फाइनल तक पहुंचती हैं तो यह तीसरी बार भिड़ंत होगी यानी 14, 21 और 28 सितंबर को।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

विराट कोहली-रोहित शर्मा का अगला मैच कब और कहां? देखें पूरा ODI शेड्यूल
IND vs SA 3rd ODI: यशस्वी जायसवाल ने शतक ठोक रचा इतिहास, ऐसा करने वाले छठे भारतीय बने