
Pakistan Shaheen vs Bangladesh A: एसीसी मेंस एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला दोहा के वेस्ट एंड पार्क इंटरनेशनल स्टेडियम में पाकिस्तान शाहीन और बांग्लादेश ए के बीच खेला। इस रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान ने सुपर ओवर में जीत दर्ज की और तीसरी बार टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया। इससे पहले सेमीफाइनल मुकाबले में बांग्लादेश ने भारत को सुपर ओवर में हराया था, लेकिन फाइनल में उसे ही हार का सामना करना पड़ा आइए आपको बताते हैं इस मैच के रोमांच की कहानी...
एशिया कप राइजिंग स्टार 2025 के फाइनल मुकाबले में बांग्लादेश ए की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पाकिस्तान शाहीन ने खराब बल्लेबाजी से शुरुआत की। पहली ही गेंद पर सलामी बल्लेबाज यासिर खान रन आउट हो गए। वहीं, 73 रन तक पाकिस्तान के 5 विकेट गिर चुके थे। निर्धारित 20 ओवर में पाकिस्तान 125 रन ही बना पाया। वहीं, बांग्लादेश के रिपॉन मंडल ने 3 विकेट और रकिबुल हसन ने 2 विकेट लिए।
और पढ़ें- Women’s Blind T20 World Cup: भारत फिर बना विश्व चैंपियन, पहली बार जीता ब्लाइंड महिला T20 वर्ल्ड कप
दूसरी ओर बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम छोटे लक्ष्य के बावजूद रन चेस करने में पूरी तरह से फेल हुई। 57 रनों पर ही उसने 7 विकेट गंवा दिए। पाकिस्तान ने मैच में पकड़ बना ली। लेकिन बांग्लादेश ने उम्मीद छोड़ी नहीं, रकिबुल हसन ने 24 रनों की पारी खेली। इसके बाद गफ्फार सकलैन ने नाबाद 16 और रिपॉन मंडल ने नाबाद 11 रन बनाकर मैच को टाई करवा दिया।
ये भी पढ़ें- Team India Squad Announced: ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, केएल राहुल बने कप्तान
सुपर ओवर में पहुंचे इस मुकाबले में बांग्लादेश ए की टीम ने पहले बल्लेबाजी की, लेकिन 4 बॉल में ही 2 विकेट गंवा दिए और पाकिस्तान को केवल 7 रनों का टारगेट दिया। पाकिस्तान की ओर से सदाकत और शाद मसूद ने इस टारगेट को 4 बॉलों में ही हासिल कर लिया और इसके साथ ही उसने तीसरी बार एसीसी मेंस एशिया कप राइजिंग स्टार की ट्रॉफी अपने नाम की। इससे पहले पाकिस्तान ने 2019 और 2023 में इस सीरीज को जीता था।