
Team India Squad Announced: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड का अनाउंस कर दिया है। शुभमन गिल की अनुपस्थिति में कप्तानी का भार केएल राहुल को सौंपा गया है। वहीं, दूसरे टेस्ट में कप्तानी कर रहे ऋषभ पंत को बतौर विकेटकीपर/बल्लेबाज चुना गया है। रोहित शर्मा और विराट कोहली टीम का हिस्सा बने हैं। इसके अलावा ऋतुराज गायकवाड़ की भारतीय टीम में वापसी हो गई है। जसप्रीत बुमराह को इस सीरीज में आराम दिया गया है।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है, लेकिन स्क्वॉड में श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल का नाम नहीं है। दोनों खिलाड़ी इस समय चोट से जूझ रहे हैं। श्रेयस ऑस्ट्रेलिया में सीरीज के दौरान कैच लेते समय चोटिल हो गए थे, जिसके बाद ICU में जाना तक पड़ गया। अभी उनकी वापसी नहीं हो पाई है। वहीं, गिल को कोलकाता टेस्ट में गर्दन में इंजरी हुई थी, जिसके बाद वो बाहर चले गए थे। अब उन्हें वनडे सीरीज में भी बाहर रखा गया है।
और पढ़ें- 'घर पर खेल रहे क्या...,' गुवाहाटी टेस्ट में ऋषभ पंत को आया गुस्सा, मैच विनर की लगा दी क्लास
इस स्क्वॉड में सबसे ज्यादा चौंकाने वाला नाम ऋतुराज गायकवाड़ का है, जो लंबे समय से टीम इंडिया में नहीं आए थे। उनका हालिया फॉर्म बेहद कमाल का रहा है। घरेलू क्रिकेट में लगातार रन बना रहे हैं, जिसका फल उन्हें बीसीसीआई ने दिए है। चयन से पहले ही ऋतुराज को लेकर कई बातें हो रहीं थी, जो अब साफ हो गया है। इतना ही नहीं, साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ भारत ए के लिए खेलते हुए 3 इनिंग्स में 105.00 की औसत से 210 रन बनाए थे। पहले वनडे मैच में 117 रनों की शतकीय पारी भी खेली थी। वहीं, भारत के लिए वो 6 वनडे खेले हैं और इस दौरान 115 रन बनाए हैं। उनका सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 71 रन है।
रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा।
और पढ़ें- IND vs SA: गुवाहाटी में होगा टीम इंडिया का ऐलान, ODI में रोहित-राहुल या फिर... कौन बनेगा कप्तान?