India vs South Africa: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद टीम इंडिया वनडे और टी20i खेलेगी। भारतीय स्क्वॉड का अनाउंस होना अभी बाकी है। दक्षिण अफ्रीका ने दोनों फॉर्मेट के लिए टीम अनाउंस कर दिया है। टीम इंडिया के कप्तान को लेकर सस्पेंस है। 

Team India Selection: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में खेला जा रहा है। दोनों टीमों के दूसरे दिन का खेल जारी है और अफ्रीकी टीम की स्थिति मजबूत है। क्रिकेट फैंस की नजरें इस टेस्ट पर टिकी हैं, लेकिन रविवार का दिन दूसरे कारण से भी इंपॉर्टेंट होने वाला है। दिन का खेल समाप्त होने के बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे और 5 मैचों की टी20i सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड का अनाउंस होगा। इस सलेक्शन में किसे कप्तान बनाया जाएगा, इसे लेकर फैंस के मन में काफी सस्पेंस हैं।

टेस्ट सीरीज के बाद शुरू होगा वनडे और टी20i

फिलहाल टीम इंडिया 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में साउथ अफ्रीका से 1-0 से पिछड़ रही है। गुवाहाटी टेस्ट में जीत दर्ज करना जरूरी है, नहीं तो श्रृंखला हाथ से निकल जाएगी। उसके बाद 30 नवंबर से वनडे सीरीज शुरू होगी, जिसमें 3 मुकाबले खेले जाएंगे। वहीं, एकदिवसीय के बाद 5 मैचों की टी20i सीरीज का आगाज 9 दिसंबर से होगा। दक्षिण अफ्रीका ने पहले ही दोनों फॉर्मेट के लिए अपने स्क्वॉड का अनाउंस कर दिया है। तेंबा बावुमा वनडे में कप्तानी करेंगे, जबकि एडन मारक्रम टी20 इंटरनेशनल में जिम्मा उठाएंगे।

गुवाहाटी में होगा भारतीय स्क्वॉड का ऐलान

बीसीसीआई के सेलेक्टर ऑफ चीफ अजीत अगरकर के साथ-साथ पूरी सलेक्शन कमिटी गुवाहाटी में मौजूद है। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद बैठक चलेगी। कुछ दिनों पहले तक यह मुद्दा रोहित शर्मा और विराट कोहली के चयन को लेकर हो सकता था, लेकिन फिलहाल ऐसा लग रहा है कि दोनों को एकदिवसीय सीरीज में जगह मिलेगी। इस समय चयनकर्ताओं के दिमाग में सबसे बड़ा प्रश्न कप्तान को लेकर चल रहा है, कि शुभमन गिल की अनुपस्थिति में किसे जिम्मेदारी दी जाए। गिल के गर्दन में चोट के चलते सीरीज से बाहर होने की संभावना है।

और पढ़ें- IND vs SA: टॉस हारने से लेकर 1000 रन तक..., पहले दिन बने 5 बड़े रिकॉर्ड

श्रेयस अय्यर भी चोट के चलते बैठे हैं बाहर

सेलेक्शन कमीटी की चिंताओं में एक और बात को लेकर इजाफा होगा, कि शुभमन गिल के साथ-साथ श्रेयस अय्यर भी चोट के चलते बाहर हैं। वो कप्तानी का भार उठा सकते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं है। ऐसी स्थिति में उनके सामने सीमित ऑप्शन हैं, जिसमें साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए रोहित शर्मा को वापस से कप्तानी दी जाए या फिर केएल राहुल के ऊपर यह जिम्मेदारी सौंपी जाए।

ऋषभ पंत को बनाया जा सकता है कप्तान

इसके अलावा अजीत अगरकर के पास कप्तानी के रूप में ऋषभ पंत का विकल्प भी मौजूद है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पंत टीम इंडिया के स्क्वॉड का हिस्सा रहे थे। हालांकि, उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला, क्योंकि केएल राहुल बतौर विकेटकीपर/बल्लेबाज खेल रहे थे। अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में वापसी हुई है। इतना ही नहीं, वो तीनों वनडे मैचों में प्लेइंग इलेवन में जगह ले सकते हैं। अब बस इसका ऑफिशियल अपडेट आना बाकी है।

और पढ़ें- रोहित शर्मा या शुभमन गिल नहीं साउथ अफ्रीका के खिलाफ ODI की कप्तानी करेगा ये स्टार खिलाड़ी