वनडे वर्ल्डकप 2023 के फाइनल में भारत की हार हो गई है और ऑस्ट्रेलिया ने 6ठीं बार विश्वकप का खिताब जीत लिया है। इस हार के बाद भारत के करोड़ों दर्शक मायूस हो गए।
ODI World Cup Final. आईसीसी वनडे विश्वकप 2023 के फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हरा दिया है। इस जीत के बाद ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ट्रेविस हेड को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया है। वहीं, भारत के विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया है लेकिन भारतीय खिलाड़ियों की मायूसी उनके चेहरों पर साफ दिखाई दिया है। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को विनर की ट्रॉफी प्रदान की है। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के उप प्रधानमंत्री भी मौजूद रहे।
पीएम मोदी ने भारतीय टीम के बारे में क्या कहा
वनडे वर्ल्डकप 2023 फाइनल में मिली हार के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत का हौंसला बढ़ाया है। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा- आपने जिस स्पिरिट के साथ विश्वकप में प्रदर्शन किया है, वह पूरे देश के लिए गर्व की बात है। हम आज भी आपके साथ हैं और आगे भी हमेशा साथ रहेंगे।
ऑस्ट्रलिया ने जीता 6ठीं बार विश्वकप का खिताब
वनडे वर्ल्डकप 2023 का फाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत को 6 विकेट से हराकर 6ठीं बार विश्व चैंपियन बनने का रूतबा हासिल किया है। फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतने के बाद भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया और टीम इंडिया को सिर्फ 240 रनों पर ऑलआउट कर दिया। इसके बाद जब बैटिंग की बारी आई तो ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ 43 ओवर में ही मैच जीत लिया और 6ठीं बार विश्व चैंपियन बनने का रिकॉर्ड कायम कर दिया।
यह भी पढ़ें