वनडे वर्ल्डकप 2023 के फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराकर 6ठीं बार ODI विश्वकप जीत लिया है। इस मैच में कंगारू टीम ने भारत को हर विभाग में करारी शिकस्त दी है।
Australia Wins World Cup Final. वनडे वर्ल्डकप 2023 का फाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत को 6 विकेट से हराकर 6ठीं बार विश्व चैंपियन बनने का रूतबा हासिल किया है। फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतने के बाद भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया और टीम इंडिया को सिर्फ 240 रनों पर ऑलआउट कर दिया। इसके बाद जब बैटिंग की बारी आई तो ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ 43 ओवर में ही मैच जीत लिया और 6ठीं बार विश्व चैंपियन बनने का रिकॉर्ड कायम कर दिया।
भारत की हार के 2 टर्निंग प्वाइंट क्या हैं
IND vs AUS Final: क्या हैं भारत की हार के 10 बड़े कारण
IND vs AUS Final: 7 ओवर पहले ऑस्ट्रेलिया ने जीता मैच
टॉस जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने भारत को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया और पूरी टीम सिर्फ 240 रन ही बना सकी। ऑस्ट्रेलिया ने 241 रनों का टारगेट सिर्फ 43 ओवर में पूरा कर लिया। ऑस्ट्रेलिया के ओपनर ट्रेविस हेड ने 120 गेंद पर 137 रन बनाए। ट्रेविस हेड ने 15 चौके और 4 छक्के जड़े। वहीं दूसरे बल्लेबाज मार्नस लाबुसेन ने 110 गेंद पर नाबाद 58 रनों की पारी खेली और अपनी टीम की जीत तय कर दी। यह भारतीय टीम की सबसे बड़ी हार रही है।
यह भी पढ़ें