
स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय टीम को सपोर्ट करने के लिए क्रिकेटर्स की वाइफ भी वहां पर मौजूद है, जिसमें विराट कोहली की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा से लेकर केएल राहुल की वाइफ अथिया शेट्टी भी उन्हें चीयर कर रही हैं। इस बीच जब उन्हें स्क्रीन पर एक दूसरे से बात करते दिखाया गया, तो कमेंट्री कर रहे हैं हरभजन सिंह ने कुछ ऐसा कह दिया कि लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं...
ये क्या बोल गए हरभजन सिंह
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच में हरभजन सिंह कमेंट्री बॉक्स में कमेंट्री करते नजर आ रहे हैं। इस बीच भारतीय पारी के दौरान जब कैमरामैन ने अनुष्का शर्मा और अथिया शेट्टी को स्क्रीन पर दिखाया, तो हरभजन सिंह ने उनपर कमेंट करते हुए कहा यह दोनों आपस में क्या बातें कर रही होगी? मुझे नहीं लगता कि इन्हें क्रिकेट की ज्यादा समझ है, तो यह जरूर बॉलीवुड के बारे में ही बात कर रही होगी। हरभजन सिंह का यह कॉमेंट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर लगी भज्जी पाजी की क्लास
अनुष्का शर्मा और अथिया शेट्टी पर किया गया हरभजन सिंह का यह कमेंट नेटीजंस को रास नहीं आ रहा है। सोशल मीडिया पर लोगों ने भज्जी पाजी की क्लास लगा दी। एक यूजर ने लिखा- कहीं ना कहीं आज भी हमारे समाज में लोग लड़कियों के बारे में यही सोचते हैं कि उन्हें क्रिकेट की खास जानकारी नहीं है। इसी तरह से कई यूजर्स ने हरभजन सिंह को ट्रोल किया, तो किसी ने इसे केवल मजाक बताया। बता दें कि अनुष्का शर्मा और अथिया शेट्टी भारतीय टीम को सपोर्ट करने के लिए एक दूसरे के साथ बैठी हुई नजर आ रही है, जहां अनुष्का ने व्हाइट ब्लू कलर की लॉन्ग ड्रेस पहनी हैं तो वहीं अथिया शेट्टी पिंक कलर की ओवर साइज शर्ट व्हाइट क्रॉप टॉप और पैंट के साथ पहने नजर आ रही हैं।
और पढ़ें- IND vs AUS CWC Final: सोशल मीडिया पर अजब-गजब रिएक्शंस, यूजर्स किसी को नहीं छोड़ते