जीतेगा इंडिया ही! 1983, 2011 और अब 2023 टॉस हारकर भी इतिहास रचने वाली भारतीय टीम

Australia vs India WC 2023 final: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे वनडे विश्व कप के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने एक हिंट जरूर दे दिया है कि वह जीतने वाली है।

Deepali Virk | Published : Nov 19, 2023 1:38 PM IST / Updated: Nov 19 2023, 07:13 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क: कहते हैं इतिहास अपने आप को दोहराता है, फिर चाहे वह 1983 वर्ल्ड कप की बात हो या 2011 की, इन दोनों ही मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस हारा, लेकिन मैच जीता और विश्व कप अपने नाम किया। ठीक इसी तरह से 2023 वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में भी भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया से टॉस हारा, लेकिन एक इशारा जरूर दिया है कि इतिहास अपने आपको दोहराने वाला है। आइए आपको बताते हैं इन दोनों मुकाबले के बारे में जब टॉस हारकर भी भारतीय टीम ने जीत दर्ज की थी...

1983 वर्ल्ड कप फाइनल

सबसे पहले बात करते हैं 1983 वर्ल्ड कप फाइनल की, कपिल देव की अगुवाई में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को 43 रनों से हराया था। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को शुरुआती झटके लगे। सुनील गावस्कर दो रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद कृष्णचारी श्रीकांत और अमरनाथ ने 50 रनों तक भारत को पहुंचा। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 183 रन बनाएं। जवाब में वेस्टइंडीज ने शुरुआती विकेट खोए और लगातार विकेटों की झटी लगती गई। अमरनाथ ने 3 विकेट चटकाए। जिसके चलते भारत ने 43 रनों से यह मैच अपने नाम किया। इस मैच में भारत ने टॉस हार था और वेस्टइंडीज ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।

2011 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल

2011 वनडे वर्ल्ड कप की बात की जाए तो इस मैच में भी एमएस धोनी ने टॉस हारा था और कुमार संगकारा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जिसमें महिला जयवर्धने ने 103 रनों की शानदार पारी खेली और भारत को 275 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में भारतीय टीम ने शुरुआती विकेट जरूर खोएं, लेकिन गौतम गंभीर और विराट कोहली ने अहम साझेदारी निभाई। वहीं धोनी ने गंभीर के साथ 109 रनों की पार्टनरशिप की। गौतम गंभीर ने 97 रन बनाए और धोनी ने नाबाद 91 रन बनाए और भारत को दूसरी बार विश्व कप की ट्रॉफी जिताई।

इस बार भी टॉस हारा कर क्या जीतेगी भारत

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मुकाबला 19 नवंबर 2023 को खेला जा रहा है। इस मैच में भी रोहित शर्मा ने टॉस हारा और पैट कमिंस ने उन्हें बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 240 रन बनाए। जिसमें विराट कोहली और केएल राहुल ने अर्धशतक की पारी खेली। वहीं, कप्तान रोहित शर्मा 47 रन बनाकर आउट हो गए।

और पढे़ं- IND vs AUS wc final 2023: विराट के क्लीन बोर्ड होते ही फीका पड़ा अनुष्का के चेहरे का रंग, बाजू में बैठी अथिया भी हुई शॉक्ड- देखें रिएक्शन

Read more Articles on
Share this article
click me!