IND vs AUS: ODI वर्ल्डकप में 1st TIME ऑलआउट भारत, ऑस्ट्रेलिया ने ऐसे चटकाए विकेट

वनडे वर्ल्डकप 2023 के फाइनल मैच (IND vs AUS World Cup Final) में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी की और पूरी टीम सिर्फ 240 रनों पर ऑलआउट हो गई। भारत की तरह से सिर्फ तीन बल्लेबाजों ने ही बेहतर प्रदर्शन किया है।

 

Manoj Kumar | Published : Nov 19, 2023 12:55 PM IST / Updated: Nov 19 2023, 06:26 PM IST

IND vs AUS World Cup Final. वनडे वर्ल्डकप के फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहली पारी में चैंपियन की तरफ खेल दिखाया है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में टॉस जीतने के बाद जब कप्तान पैट कमिंस ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया तो सभी को आश्चर्य हुआ। कई कमेंटेटर्स ने तो ऑस्ट्रेलिया के इस फैसले को जोखिम भरा बताया। लेकिन जब 50 ओवर का गेम खत्म हुआ तो समझ आ गया कि ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने क्यों पहले गेंदबाजी चुनी थी। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मैच में कंगारू टीम ने भारत को सिर्फ 240 रनों पर ऑलआउट कर दिया है।

IND vs AUS Final: कैसे गिरे भारत के सभी 10 विकेट

IND vs AUS: कंगारू टीम ने की प्लानिंग से गेंदबाजी

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे विश्वकप के फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पूरी प्लानिंग के साथ गेंदबाजी की है। सिर्फ कप्तान रोहित शर्मा ही ऑस्ट्रेलिया के प्लान में नहीं फंसे और ताबड़तोड़ रन बनाए। सूर्यकुमार यादव को जिस तरह से परेशान करके पैट कमिंस ने ऑउट किया वह काबिलेतारीफ रहा। दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया ने शानदार फिल्डिंग की है। माना जा रहा है कि टीम ने कम से कम 50 रन सिर्फ अपनी फिल्डिंग से बचाए हैं।

यह भी पढ़ें

ODI World Cup 2023 Final IND vs AUS Live: 240 पर भारत ऑलआउट, अब बॉलर्स के हाथ में गेम

Read more Articles on
Share this article
click me!