
स्पोर्ट्स डेस्क: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम आज यानी कि 19 नवंबर 2023 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेल रही है। जिसमें भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है। भारत को सपोर्ट करने के लिए अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में लाखों लोग पहुंचे हैं, जिसमें क्या आम क्या खास कई सेलिब्रिटी भी शिरकत करने पहुंचे। आइए आपको दिखाते हैं कि इस मैच में भारतीय टीम को सपोर्ट करने के लिए बॉलीवुड के कौन-कौन सितारे पहुंचे।
फैमिली संग नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहुंचे किंग खान
बॉलीवुड के किंग खान यानी कि शाहरुख खान भी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया मैच देखने के लिए पहुंचे। इस दौरान उनके बच्चे सुहाना खान, गौरी खान, आर्यन, अबराम खान और शनाया कपूर भी नजर आईं।
धांसू लुक में नजर आए किंग खान
बारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच के दौरान किंग खान अलग ही स्टाइल में नजर आए। वो सनग्लास लगाकर व्हाइट टी शर्ट और उसके ऊपर ब्लू कलर की जैकेट पहने दिखें। शाहरुख के साथ उनकी वाइफ गौरी भी व्हाइट ड्रेस में नजर आईं।
अमित शाह के साथ नजर आई आशा भोंसले
बॉलीवुड की दिग्गज सिंगर आशा भोंसले भी भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला देखने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहुंची। इस दौरान वह गृहमंत्री अमित शाह के पास में बैठी नजर आईं।
रणवीर सिंह ने जमाया रंग
भारत और ऑस्ट्रेलिया मैच के दौरान रणवीर सिंह भी अलग अंदाज में नजर आए। वह टीम इंडिया की जर्सी पहने दिखें और फैंस के साथ इंट्रैक्ट करते दिखें।
साउथ सुपरस्टार दग्गुबाती वेंकटेश भी पहुंचे स्टेडियम
बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के अलावा साउथ सुपरस्टार दग्गुबाती वेंकटेश भी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहुंचे, जहां पर वह भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच देखते नजर आएं।
और पढे़ं- साड़ी में रिवाबा-लॉन्ग ड्रेस में अनुष्का... देखें WC 2023 फाइनल का लुक