ODI World Cup Final 2023: एक लाख फैंस ने एक सुर में गाया राष्ट्रगान- देखें यह रोमांचक वीडियो

Published : Nov 19, 2023, 04:02 PM ISTUpdated : Nov 19, 2023, 04:30 PM IST
national anthem

सार

वनड वर्ल्डकप 2023 के फाइनल मैच में जैसे ही भारत का राष्ट्रगान बजा स्टेडियम में एक अद्भुत नजारा देखने को मिला। स्टेडियम में मौजूद 1 लाख से ज्यादा फैंस ने राष्ट्रगान के लिए सुर से सुर मिला दिया। 

IND vs AUS World Cup Final. वनड वर्ल्डकप 2023 के फाइनल मैच में जैसे ही भारत का राष्ट्रगान बजा स्टेडियम में एक अद्भुत नजारा देखने को मिला। स्टेडियम में मौजूद 1 लाख से ज्यादा फैंस ने राष्ट्रगान के लिए सुर से सुर मिला दिया।

 

 

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में देशभक्ति की गूंज

खेल की सीमाओं से अलग अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एक अलग ही नजारा देखने को मिला। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मैच से ठीक पहले जब भारत का राष्ट्रगान सुनाई दिया तो दर्शक खड़े हो गए। स्टेडियम में मौजूद करीब 1 लाख से ज्यादा दर्शकों ने एक सुर से राष्ट्रगान गया। राष्ट्रगान के दौरान पूरे स्टेडियम में देशभक्ति का अलग ही अंदाज देखने को मिला।

हनुमान चालीसा से गूंजा नरेंद्र मोदी स्टेडियम

सोशल मीडिया पर भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच के दौरान का एक वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि पूरा नरेंद्र मोदी स्टेडियम नीली जर्सी में नजर आ रहा है और लाखों लोग एक साथ हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे हैं। वाकई यह वीडियो रोंगटे खड़े कर देने वाला है और जिसने भी यह वीडियो देखा जय श्री राम लिखकर भारतीय टीम की जीत की दुआ मांगी। लाखों लोग अब तक इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मैच

वनडे वर्ल्डकप 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम ने सेमीफाइनल सहित लगातार 10 मैच जीते हैं और फाइनल का सफर तय किया है। भारत की तरफ से रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल ने शानदार बैटिंग की है। वहीं गेंदबाजी में मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने गजब की गेंदबाजी की है। भारत के दोनों स्पिनर्स ने भी कमाल दिखाया है।

यह भी पढ़ें

ODI World Cup 2023 Final IND vs AUS Live: भारत को बड़ा झटका, विराट कोहली का विकेट गिरा

 

PREV

Recommended Stories

IND vs SA, T20I: हार्दिक-शुभमन की वापसी तय, साउथ अफ्रीका के खिलाफ कैसी होगी भारत की प्लेइंग 11
भारत के लिए अब कब खेलेंगे RO-KO? जानें विराट कोहली और रोहित शर्मा का अपकमिंग वनडे शेड्यूल