IND vs AUS wc final 2023: विराट के क्लीन बोर्ड होते ही फीका पड़ा अनुष्का के चेहरे का रंग, बाजू में बैठी अथिया भी हुई शॉक्ड- देखें रिएक्शन

Published : Nov 19, 2023, 06:07 PM IST
Anushka-Sharma-and-athiya-Shetty-reaction-when-Virat-Kohli-bold

सार

Anushka Sharma reaction on Virat Kohli dismissal: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मुकाबले में विराट कोहली ने अर्धशतकीय पारी खेली, लेकिन जैसे ही उनका विकेट गिरा अनुष्का शर्मा के चेहरे का रंग उड़ गया।

स्पोर्ट्स डेस्क: इस समय भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने निर्धारित 50 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 240 रन बनाए। इस मुकाबले में विराट कोहली ने अर्धशतकीय पारी खेली, लेकिन जैसे ही विराट कोहली बोल्ड हुए स्टैंड में बैठी उनकी वाइफ अनुष्का शर्मा का चेहरे का रंग पीला पड़ गया और उनका रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

विराट के डिस्मिसल पर अनुष्का और अथिया का रिएक्शन

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मुकाबले में विराट कोहली ने 63 गेंद पर चार चौकों की मदद से 54 रन की बेहतरीन पारी खेली। हालांकि, पैट कमिंस की गेंद पर कोहली गच्चा खा गए और बल्ले का अंदरूनी किनारा लगकर स्टंप पर बॉल जा लगी और वह आउट हो गए। जैसे ही कोहली बोल्ड हुए स्टैंड में बैठी उनकी वाइफ अनुष्का शर्मा के चेहरे का रंग पूरी तरह से उड़ गया और वह नाखून चबाने लगी। वहीं, विराट कोहली के बगल में बैठी केएल राहुल की वाइफ और बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी भी अपने मुंह पर दोनों हाथ रखकर बहुत उदास नजर आईं। सोशल मीडिया पर अथिया और अनुष्का का रिएक्शन तेजी से वायरल हो रहा है।

 

 

विराट कोहली के नाम दर्ज हुआ बड़ा रिकॉर्ड

वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में विराट कोहली के नाम बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हुआ है। वह दुनिया के सातवें और भारत के पहले बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने सेमीफाइनल और फाइनल में 50 प्लस स्कोर किया है। इतना ही नहीं विराट कोहली विश्व कप में लगातार पांच बार 50 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले विराट कोहली ने 2019 में भी यह कारनामा करके दिखाया था। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने 2015 में लगातार पांच अर्धशतक ठोके थे।

और पढे़ं- IND vs AUS WC Final: शाहरुख से लेकर, आशा ताई और साउथ सुपर स्टार भी पहुंचे भारतीय टीम का जोश बढ़ाने- देखें वीडियो

PREV

Recommended Stories

IPL हो या टेस्ट, 2025 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज कौन हैं?
IND vs SA, T20I: हार्दिक-शुभमन की वापसी तय, साउथ अफ्रीका के खिलाफ कैसी होगी भारत की प्लेइंग 11