IND vs AUS CWC Final: सोशल मीडिया पर अजब-गजब रिएक्शंस, यूजर्स किसी को नहीं छोड़ते

Published : Nov 19, 2023, 07:39 PM ISTUpdated : Nov 19, 2023, 10:15 PM IST
IND vs aus

सार

वनडे वर्ल्डकप 2023 का फाइनल मैच भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराकर वनडे वर्ल्डकप 2023 का खिताब अपने नाम कर लिया है। इसके बाद यूजर्स ने अपने-अपने हिसाब से कमेंट्स किए हैं। 

Social Media Reaction ODI World Cup Final. वनडे वर्ल्डकप 2023 का फाइनल मैच भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया और ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर 6ठीं बार विश्वकप 2023 जीत लिया है। इस मैच को लेकर सोशल मीडिया पर भी बज बना रहा। आइए जानते हैं कि सोशल मीडिया पर किस तरह से हमारे इंटरनेट यूजर्स ने कमेंट्स किए हैं। भारत की बल्लेबाजी से लेकर ऑस्ट्रेलिया के रन चेस तक सोशल मीडिया पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं।

 

 

 

IND vs AUS: रोहित शर्मा के विकेट पर अमिताभ बच्चन याद आए

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारत के कप्तान रोहित शर्मा जब ताबड़तोड़ पारी खेली तो सोशल मीडिया पर उनके लिए तूफान आ गया। वहीं, जब रोहित 47 रनों पर ऑउट हो गए तो लोगों ने कहा कि भाई लगता है अमिताभ बच्चन मैच देख रहे हैं। सोशल मीडिया पर यह माना जा रहा है कि अमिताभ बच्चन जो मैच देखते हैं, वह मैच भारतीय क्रिकेट टीम हार जाती है। इसलिए रोहित का विकेट गिरते ही अमिताभ बच्चन याद आ गए।

 

 

 

IND vs AUS: विराट के विकेट पर कैसा रहा रिएक्शन

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का विकेट गिरते ही सोशल मीडिया पर फैंस ने कमेंट्स की झड़ी लगा दी। एक यूजर ने लिखा कि यह विराट के 56 रन नहीं बल्कि मेरे दिल के 56 टुकड़े हैं जो अहमदाबाद के ग्राउंड पर गिरे हैं। दरअसल, विराट कोहली तब आउट हो गए जब भारत ने मैच में वापसी कर ली थी और फैंस ने वैस ही रिएक्ट किया है।

 

 

IND vs AUS: जोमैटो ने क्या दे दिया ऑफर

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया फाइनल मैच में जोमैटो ने भी गजब का ऑफर दिया है। जोमैटो ने कहा कि अगर भारत वर्ल्डकप जीत जाता है तो हमारे पोस्ट को लाइक करने वाले पहले 10 यूजर्स को फ्री में डिनर पेश किया जाएगा। जोमैटो ने बाकायदा सोशल मीडिया पर पोस्ट करके यह बात कही है।

यह भी पढ़ें

ODI World Cup 2023 Final IND vs AUS Live: बूम-बूम बुमराह...ऑस्ट्रेलिया का तीसरा विकेट चटकाया

PREV

Recommended Stories

IPL हो या टेस्ट, 2025 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज कौन हैं?
IND vs SA, T20I: हार्दिक-शुभमन की वापसी तय, साउथ अफ्रीका के खिलाफ कैसी होगी भारत की प्लेइंग 11