पूर्व पाक खिलाड़ी हैरानः 10 महीने से नहीं खेला एक भी वनडे, फिर भी नं. 1 पर बाबर

Published : Aug 16, 2024, 02:49 PM ISTUpdated : Aug 16, 2024, 02:50 PM IST
पूर्व पाक खिलाड़ी हैरानः 10 महीने से नहीं खेला एक भी वनडे, फिर भी नं. 1 पर बाबर

सार

आईसीसी वनडे रैंकिंग में बाबर आज़म को पहला स्थान दिए जाने पर पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी बासित अली ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने पूछा कि पिछले 10 महीनों से वनडे क्रिकेट नहीं खेलने वाले बाबर कैसे नंबर 1 बल्लेबाज़ हो सकते हैं।

दुबई: आईसीसी द्वारा जारी की गई ताज़ा वनडे रैंकिंग पर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि पिछले 10 महीनों से वनडे क्रिकेट नहीं खेलने वाले बाबर आज़म कैसे नंबर 1 बल्लेबाज़ हो सकते हैं? उन्होंने हैरानी जताई कि विराट कोहली, ट्रैविस हेड और रचिन रवींद्र जैसे खिलाड़ियों को पीछे छोड़कर बाबर कैसे शीर्ष पर बने हुए हैं।

आईसीसी की वनडे रैंकिंग में बाबर पहले स्थान पर हैं, जबकि रोहित शर्मा और शुभमन गिल क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं। विराट कोहली, ट्रैविस हेड, क्विंटन डी कॉक और रचिन रवींद्र रैंकिंग में कहीं नहीं हैं। बासित अली ने कहा कि मुझे लगता है कि आईसीसी बाबर को खुश करने के लिए उन्हें नंबर 1 रैंकिंग दे रही है, भले ही उनका प्रदर्शन अच्छा न हो। मुझे नहीं पता कि यह रैंकिंग कौन बनाता है और गिल और बाबर किस आधार पर रैंकिंग में आते हैं।

 

गिल ने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ तीन वनडे मैच खेले हैं, जबकि बाबर ने आखिरी बार पिछले साल नवंबर में वनडे विश्व कप में खेला था। पाकिस्तान के लिए मोहम्मद रिजवान और फखर जमान ने वनडे शतक बनाए हैं, जबकि बाबर ने हाल ही में कोई शतक नहीं बनाया है। उन्होंने अपना आखिरी शतक पिछले साल अगस्त में एशिया कप में नेपाल के खिलाफ बनाया था। बासित अली ने अपने यूट्यूब वीडियो में कहा कि मुझे समझ नहीं आता कि यह किस तरह की रैंकिंग प्रणाली है जिसमें बाबर नंबर 1 पर हैं।

 

बासित अली ने सवाल किया कि शुभमन गिल ने नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए ऐसा क्या प्रदर्शन किया है कि वह बाबर जैसे खिलाड़ी से आगे निकल गए। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता कि आईसीसी के लिए शीर्ष पर बैठकर यह रैंकिंग कौन तैयार करता है। आईसीसी ऐसी रैंकिंग बनाने में अपना समय बर्बाद कर रही है, जिसका कोई मतलब नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर आप बाबर से ही पूछें तो वह खुद कहेंगे कि वह नंबर 1 रैंकिंग के हकदार नहीं हैं और कोहली, ट्रैविस हेड या रचिन रवींद्र उनसे बेहतर हैं। उन्होंने सवाल किया कि खिलाड़ियों को रेटिंग अंक देने का मापदंड क्या है?

PREV

Recommended Stories

2025 में पाकिस्तान में सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 5 क्रिकेटर
AUS vs ENG: जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया में जड़ा पहला टेस्ट शतक, हार्दिक के स्टाइल में सेलिब्रेट कर हुए VIRAL